फरीदाबादः- अंतर्राष्ट्रीय नशारोधी दिवस के एक दिन पूर्व 25 जून को पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए नशामुक्त फरीदाबाद बनाने के लिए ड्रग पैडलर से निपटने के लिए जिन बिन्दुओं की चर्चा की थी। उन्हीं बातों को साकार करते हुए अगले कुछ ही घंटों में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की पुलिस टीम ने जिंदगी को धुआँ करने वाले नशे के दो व्यापारियों के विरूद्ध सफल कार्रवाई कर दिखाई।
25 जून को क्राइम ब्रांच डीएलएफ को गुप्त सूचना मिली कि सराय ख़्वाजा थानाक्षेत्र स्थित सुभाषनगर की झुग्गियों में चोरी-छिपे एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में गाँजा इकट्ठा कर उसकी छोटी-छोटी पुड़िया नशा करने वालों को बेच रहा है।
सूचना मिलते ही प्रभारी क्राइम ब्रांच डीएलएफ सब इंस्पेक्टर अनिल ने तुरंत एक्शन लेते हुए एसआई प्रेम प्रकाश, एसआई मोहम्मद उमर, एएसआई समुंदर सिंह, एएसआई राजवीर, मुख्य सिपाही आनंद, मुख्य सिपाही कुलदीप, सिपाही अनिल, नकुल, सुरेंदर, नितिन, की टीम गठित कर उक्त स्थान के लिए रवाना हो गई।
पुलिस ने रणनीति बनाते हुए गाँजा विक्रेता की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही गाँजा विक्रेता आरोपी संदीप भागने की तैयारी करने लगा। लेकिन पुलिस के आगे आरोपी की एक ना चली और पुलिस ने उसे 4 किलो 500 ग्राम गाँजा समेत गिरफ्तार कर लिया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में, आरोपी से बरामद गाँजा का मूल्य 5 से 6 लाख रूपये बताया जा रहा है।
आरोपी संदीप की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने कोतवाली थानाक्षेत्र के पाकिस्तानी मोहल्ला में एक व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित नशीली सामग्री बेचने के आरोप में लगभग 3 किलो 200 ग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम सागर बताया। बरामद गाँजा की कीमत लगभग 4 से 5 लाख रूपये हैं।
दोनो आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत थाना कोतवाली और थाना सराय ख्वाजा में अलग-अलग मुकदमा दर्ज करते हुए उससे पूछताछ की गयी।
पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि संदीप, बिहार के सिवान जिला का निवासी है तथा नशीले पदार्थ बेचने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है।
सागर स्थायी रूप से फरीदाबाद का रहने वाला है और नशीली वस्तु बिक्री करने के आरोप मे पहले दो बार जेल गया है। दोनों ही आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आकर नशीली चीजों का व्यापार कर रहे थे।
दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…