इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम खूब सुर्खियां बटोर रहा है और सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाला प्रत्येक युवा इस नाम से परिचित हो चुका है। हम बात कर रहे है यूट्यूब जगत के सबसे बड़े इंडिविजुअल क्रिएटर्स अजय नागर उर्फ CarryMinati की जो इन दिनों बच्चो से लेकर युवाओं तक सभी के द्वारा खूब पसंद किए जा रहे है।
CarryMinati कौन है :-
अजय नागर उर्फ CarryMinati का जन्म सन 1999 में दिल्ली के पास स्थित हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक गुर्जर परिवार में हुआ। अजय का बचपन फरीदाबाद की गलियों में अपने दोस्तो के साथ खेलते कूदते बीता। अजय को बचपन से ही football खेलना और घूमना काफी ज्यादा पसंद था इसलिए उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चैनल फुटबॉल वीडियो से ही शुरू किया।
CarryMinati से फरीदाबाद को मिली नई पहचान :-
वैसे तो फरीदाबाद इंडस्ट्रियल हब के रूप में विश्वविख्यात है। लेकिन इन दिनों कोरोना महामारी के चलते चारो और से नकारात्मक खबरे फरीदाबाद को लेकर सामने आ रही है। इसी बीच CarryMinati के जरिए फरीदाबाद एक नई पहचान के साथ साथ उभरा है।
अभी हाल ही में देखने को मिले YouTubeVsTiktok के ड्रामे के बाद CarryMinati काफी चर्चा का विषय रहे और इन्हीं चर्चाओं को बने रहने के बाद लोगो में उत्सुकता बनी की CarryMinati कहां के रहने वाले हैं। जिसके बाद लोगो को पता चलना शुरू हुआ की CarryMinati फरीदाबाद के रहने वाले वाले है जिससे अब CarryMinati के जरिए फरीदाबाद को भी नई पहचान मिलने लगी है।
कैसे बने YouTube के सबसे बड़े क्रिएटर्स:-
अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर YouTubeVsTiktok का एक बड़ा बवाल देखने को मिला जिसमें CarryMinati की अहम भूमिका रही हैं। इस दौरान CarryMinati को जहां मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ा तो वहीं उनके प्रशंसकों की संख्या में भी कहीं गुना वृद्धि हुई और उन्हें कहीं गुना प्यार और सहयोग अपने प्रशंसकों द्वारा प्राप्त हुआ। इस बीच CarryMinati के प्रशंसकों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ी कि वे यूट्यूब जगत के सबसे अधिक सब्सक्राइबर वाले भारतीय YouTubers बन गए।
CarryMinati ने बनाए YouTube के कई रिकॉर्ड :-
बीते 1 महीने में CarryMinati ने यूट्यूब जगत के कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं बीते 1 महीने में कैरी ने तीन वीडियो पोस्ट किए है और उनकी तीनों ही वीडियो भारतीय यूट्यूब जगत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वीडियो की सूची में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
इसके साथ CarryMinati का नया वीडियो yalgaar भी रोजाना यूट्यूब पर कई नए रिकॉर्ड बना रही है और अभी हाल ही में CarryMinati ने इस वीडियो के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि उनका यह वीडियो पूरे विश्व में छठवें स्थान पर ट्रेंड कर रहा है इसके अतिरिक्त भी CarryMinati बीते एक महीने में कई नए रिकॉर्ड बना चुके है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…