देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान कई लोगों की ये शिकायत आई की स्कूलों द्वारा बच्चों की फीस बढ़ाई जा रही है।इसके अलावा सरकार ने परीक्षा के समय ड्यूटी की पालना ना करने वाले स्कूलों पर जुर्माना लगाया है । इसलिए इन 132 स्कूल वालों के लिए अब ये चिंता विषय हो चुका है । अगर आगे दुबारा गलती दोहराई गई तो सख्त कार्यवाही भी हो सकती है
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के 132 स्कूलों पर जुर्माना लगा दिया है। इस जुर्माने की वजह परीक्षाओं में लगाई गई ड्यूटी की पालना नहीं करना था। बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों की जिन स्कूलों ने अवहेलना की है, उन सभी स्कूलों को अब 5 हजार रुपये का जुर्माने का भुगतान करना होगा ।
इसके अलावा बोर्ड की तरफ से ये भी कहा गया है कि अगर ये जुर्माना स्कूलों ने नहीं भरा, तो इससे भी अधिक जुर्माना एक लाख लगाया जा सकता है। बोर्ड ने साफ तौर पर कड़े शब्दों में ये कहा कि अगर ये जुर्माना नहीं भरा गया, तो मान्यता रद्द संबंधित कार्रवाई भी की जाएगी।
इस संबंध में बीजेपी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से भी बयान सामने आया है। एसोसिएशन की तरफ से कहा गया है कि प्राइवेट स्कूलों पर कोई जुर्माना नहीं है और पहले भी बोर्ड ने जुर्माना माफ किया था। लेकिन अब किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी जाएगी ।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…