जब भी किसी उच्च अधिकारी की मीटिंग होती है, तो उस अधिकारी के अंडर काम करने वाले हर व्यक्ति को उस मीटिंग में उपस्थित होना अनिवार्य होता है। लेकिन कई बार कुछ अधिकारी किसी कारणवश उस मीटिंग में उपस्थित नहीं हो सकते हैं और उसका मुख्य कारण उच्च अधिकारी को बताया जाता है।
लेकिन अगर एक ही अधिकारी हर बार मीटिंग में बुखार का नाम लेकर मीटिंग में अनुपस्थित रहता है। तो उच्च अधिकारी भी समझ जाते हैं कि वह मीटिंग में नहीं आना चाहता है। इसको लेकर उच्च अधिकारियों के द्वारा उस अधिकारी से सवाल जवाब भी किया जाता है, लेकिन उसके बावजूद भी अधिकारी के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जाता है।
ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद में देखने को मिला है जहां पर सोमवार को निर्देशक मौलिक शिक्षा हरियाणा और निदेशक माध्यमिक हरियाणा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षा अधिकारी, डीपीसी और डिप्टी डीईओ के साथ मीटिंग हुई।
लेकिन उस मीटिंग में डीपीसी अधिकारी मौजूद ही नहीं था और मीटिंग में यू डाइस का डाटा रखा नहीं गया। इस पर निदेशक नाराज़ हो गए। जब भी कोई उच्च अधिकारी मीटिंग लेता है, तो उसकी जानकारी पहले ही संबंधित अधिकारियों को दे दी जाती है।
निर्देशक के द्वारा भी जिले के सभी शिक्षा अधिकारी को इस मीटिंग के बारे में जानकारी दे दी गई थी और कहा गया था कि इस मीटिंग में शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ डीपीसी और डिप्टी डीईओ भी शामिल होंगे। इसकी जानकारी शिक्षा अधिकारी के द्वारा व्हाट्सएप और मैसेज के जरिए दे दी गई थी।
जैसे ही मीटिंग का मैसेज डीपीसी मुनेश चौधरी को दिया गया, तो उसने बुखार का हवाला देते हुए कहा कि वह मीटिंग को अटेंड नहीं कर पाएगी और उसने इस मीटिंग के लिए अपनी जगह किसी ओर रिप्रेजेंटेटिव को भी नहीं भेजा। सूत्रों के अनुसार डीपीसी मुनेश चौधरी ने पहले भी जब डीसी व एडीसी व शिक्षा अधिकारी के द्वारा किसी मीटिंग का आयोजन किया गया है।
तो उसमें भी बुखार का बहाना बनाकर मीटिंग से अनुपस्थित रही। इसको लेकर कई बार उन को पत्र लिखकर उनसे जवाब मांगा गया। लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई भी जवाब नहीं दिया गया। सोमवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में भी डीपीसी मुनेश चौधरी अनुपस्थित थी।
जिसके वजह से यू डाइस का डाटा निर्देशक के सामने प्रस्तुत नहीं किया गया और उन्होंने असंतोष जताया। लेकिन वहीं दूसरी ओर उन्होंने शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी उनकी टीम को एडमिशन में बढ़ोतरी के लिए संतोष जाहिर किया और उन्होंने यह भी कहा है कि आगे जब कभी भी मीटिंग का आयोजन किया जाएगा तब डीपीसी मुनेश चौधरी को उपस्थित रहने के लिए कहा जाए और साथ ही यू डाइस का डाटा जल्द से जल्द उनको दिया जाए।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…