अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद जिला के नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई जिसमें विशेष उपस्थिति प्रांत संगठन मंत्री श्याम सिंह राजावत विभाग संयोजक माधव रावत जिला प्रमुख सरोज कुमार प्रांत राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख भूपेंद्र मल्होत्रा जिला संगठन मंत्री नवीन देशवाल, जिला संयोजिका प्रीति नागर उपस्थित रहे।
नवीन कार्यकारिणी की घोषणा जिला प्रमुख का सरोज कुमार ने की जिसमें रवि पांडे को पुनः जिला मीडिया प्रभारी फरीदाबाद, एसएफएस आयाम संयोजक छविल शर्मा, सह संयोजक दीपक भारद्वाज, राष्ट्रीय कला मंच आयाम संयोजक गायत्री राठौर, एसएफडी आयाम जिला संयोजक आशुतोष, सह संयोजक तरविंदर भड़ाना, मेडिविजन आयाम जिला संयोजक सागर चौधरी, बड़खल नगर अध्यक्ष जगदीश चंदीला, नगर मंत्री गौतम भड़ाना, एनआईटी नगर अध्यक्ष बलजीत जी, नगर मंत्री सचित शर्मा, ओल्ड फरीदाबाद नगर अध्यक्ष भूमेश कौशिक, नगर मंत्री हिमांशी वर्मा, नगर सह मंत्री निक्की बैंसला, तिगांव नगर मंत्री हेमंत राघव, सह मंत्री बबीता कौशिक, को दायित्व दिया गया।
इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री श्याम सिंह राजावत ने बताया कि एबीवीपी राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर चलने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों के लिए कार्यरत है। आशा करते हैं कि आप सभी नवनियुक्त कार्यकर्ता छात्र-हित राष्ट्र-हित के लिए कार्य करेंगे। अंत में सभी अतिथि गण नए दायित्व वान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।
अगर आप दिल्ली में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपकों…
अगर आप भी इस वीकेंड पर कहीं घूमने जाने का प्लेन बना रहे हैं, तो…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
प्रदेश के लाखो बुजुर्गों के लिए यह खबर बड़े ही काम की है, क्योंकि अभी…
जो लोग शहर की सड़कों पर घूमती हुई लावारिश गायों से तंग है, यह खबर…
शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपना एक कदम आगे की ओर…