महामारी की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन अपनी तरफ से पूरी तैयारियां कर रहा है। प्रशासन ने 100 फीसदी वैक्सीन का लक्ष्य रखा है। इसके लिए अब उन प्राइवेट संस्थानों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया जोकि अपने यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाएगा।
प्रशासन की ओर से सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को 100 फीसदी वैक्सीन लगवाने के आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि अभी तक ज्यादातर संस्थान इस मामले में पिछड़े हुए हैं। मगर अब प्रशासन ने ऐसे संस्थानों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है।
प्रशासन की ओर से सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व फैक्टरी मालिकों को आदेश दिए गए जिनके यहां 10 से लेकर 100 कर्मचारी काम करते हो वे सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाएं।
जरूरत पड़ने पर ऐसे संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष वैक्सीन कैंप के आयोजन की भी बात कही गई है। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जो संस्थान अपने कर्मचारियों को 100 फीसदी वैक्सीन लगवाएगा उसे सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही संस्थान के मुख्य द्वार पर एक पोस्टर भी चस्पाया जाएगा जिस पर लिखा होगा कि यहां सभी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। 6.55 लाख लोगों को लग चुकी है वैक्सीन अभी तक जिले में 6.55 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो चुका है। 4.86 लाख से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगाई गई है।
करीब 1.69 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा दस लाख पार करने की बात कही जा रही है। इसी वजह से कोरोना की तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से तय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि महामारी से बचाव हेतु वैक्सीन को संजीवनी माना जा रहा है। प्रशासन तथा सरकार अपने अपने स्तर पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीका लगाने के लिए प्रेरित कर रही है वही अब 100 फीसद टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…