महामारी की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन अपनी तरफ से पूरी तैयारियां कर रहा है। प्रशासन ने 100 फीसदी वैक्सीन का लक्ष्य रखा है। इसके लिए अब उन प्राइवेट संस्थानों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया जोकि अपने यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाएगा।
प्रशासन की ओर से सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को 100 फीसदी वैक्सीन लगवाने के आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि अभी तक ज्यादातर संस्थान इस मामले में पिछड़े हुए हैं। मगर अब प्रशासन ने ऐसे संस्थानों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है।
प्रशासन की ओर से सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व फैक्टरी मालिकों को आदेश दिए गए जिनके यहां 10 से लेकर 100 कर्मचारी काम करते हो वे सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाएं।
जरूरत पड़ने पर ऐसे संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष वैक्सीन कैंप के आयोजन की भी बात कही गई है। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जो संस्थान अपने कर्मचारियों को 100 फीसदी वैक्सीन लगवाएगा उसे सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही संस्थान के मुख्य द्वार पर एक पोस्टर भी चस्पाया जाएगा जिस पर लिखा होगा कि यहां सभी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। 6.55 लाख लोगों को लग चुकी है वैक्सीन अभी तक जिले में 6.55 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो चुका है। 4.86 लाख से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगाई गई है।
करीब 1.69 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा दस लाख पार करने की बात कही जा रही है। इसी वजह से कोरोना की तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से तय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि महामारी से बचाव हेतु वैक्सीन को संजीवनी माना जा रहा है। प्रशासन तथा सरकार अपने अपने स्तर पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीका लगाने के लिए प्रेरित कर रही है वही अब 100 फीसद टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…