हरियाणा में आम आदमी पार्टी की पकड़ हो रही मजबूत, काफी संख्या में बैठक में मौजूद रहे कार्यकर्ता

चंडीगढ, 4 जुलाई। हरियाणा में आगामी स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना बिगुल बजा दिया है। जिसके तहत पार्टी के सांसद एंव प्रभारी डा सुशील गुप्ता हरियाणा में लगातार दौरे कर रहें है। इसी दौरे मे आज उन्होंने होडल विधानसभा के तहत आने वाले विभिन्न जिलों के लोगों से मुलाकात की।

मालूम हो कि आम आदमी पार्टी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह हरियाणा में स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी, तथा पूरे हरियाणा में पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी।
पार्टी के सहप्रभारी व सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने आज होडल विधानसभा के तहत आने वाले पलवल जिले से अपने दौरे की शुरूआत की। जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रदेश जनता अब अरविंद केजरीवाल के दिल्ली माॅडल को अपनाने लगी है। यहीं कारण है कि हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।

हरियाणा में आम आदमी पार्टी की पकड़ हो रही मजबूत, काफी संख्या में बैठक में मौजूद रहे कार्यकर्ताहरियाणा में आम आदमी पार्टी की पकड़ हो रही मजबूत, काफी संख्या में बैठक में मौजूद रहे कार्यकर्ता

इस दौरान उन्होंने होडल विधानसभी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की। वही हथीन विधानसभा में सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में महिला संगठन से चाय पर तथा धमेन्द्र हिन्दुस्तानी के साथ पलवल के करीब आगरा चैक पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पार्टी की नीतियों और कार्य करने की गति को देखते हुए पुरूष ही नहीं महिलाएं भी लगातार जुड़ रही है। उन्हें कई जिलों में महिलाओं के जोश की तारीफ भी की। उन्होंने कहा मातृ शक्ति को जोड़ने से देश और पार्टी का तेजी से विकास होगा।

इन बैठकों में जहां सांसद सुशील गुप्ता ने पार्टी की उपलब्धियों और दिल्ली माॅडल पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज अधिकतर राज्यों में पार्टी को लेकर लोग उसके साथ जुडने को उत्सुक है, यही कारण है कि दिन प्रतिदिन पार्टी का काफिला बढ़ता जा रहा है। एक दिन पूर्व उन्होंने फरीदाबाद का दौरान कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी, जिनका उत्साह देखते ही बनता था।

सुशील गुप्ता ने कहा हरियाणा में पार्टी ने पंचायती राज के चुनावों के लिए तो विधानसभा एवं जिले स्तर पर सर्च कमेटी गठित कर स्वच्छ छवि एवं ईमानदार उम्मीदवारों की खोज भी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में चुनावों को लेकर बहुत जोश है।

उक्त विभिन्न बैठकों में हर्ष कालरा, जॉन के संगठन मंत्री ओम प्रकाश गुप्ता, जॉन प्रवक्ता कौशल ततारपुर, जॉन के व्यपार सेल के अध्यक्ष अमन गोयल, किसान सेल के अध्यक्ष विजय गोदारा, पलवल जिला अध्यक्ष कुलदीप कौशिक, जिला संगठन मंत्री धर्मेंदर हिंदुस्तानी, पृथला विधान सभा अध्यक्ष ब्रह्मदत्त अंगवानपुर, पलवल विधान सभा अध्यक्ष मूलचंद बड़गुर्जर, होडल विधान सभा अध्यक्ष सूंदर लाल गौतम, पलवल कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश मित्तल, फरीदाबाद लीगल सेल के अध्यक्ष दिनेश भारद्वाज, पलवल महिला जिला अध्यक्ष रेनू छाबड़ा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

Dietetics day के मौके पर Dietician सिमरन भसीन और उनकी टीम ने आयोजित किया सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रम

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…

3 days ago

हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने सूरजकुंड मेले का लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…

6 days ago

फोगाट पब्लिक स्कूल ने जीती कराटे टूर्नामेंट की ओवरऑल ट्रॉफी

राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…

2 weeks ago

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

2 months ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

2 months ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

2 months ago