बेरोज़गारी के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए अर्धनग्न होकर सड़को पर उतरे लोग, किया प्रदर्शन

हरियाणा में बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर आज आम आदमी पार्टी की युवा विंग ने प्रदेश भर की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों मंे जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान युवाओं ने अर्धनग्न होकर सरकार को जगाने का काम किया।

आम आदमी पार्टी के सहप्रभारी व सांसद डा सुशील गुप्ता ने कहा कि आज प्रदेश व केन्द्र सरकार की गलत नीतियों और फैसलों के कारण बेरोजगारी में बेतहाशा इजाफा हुआ है। महंगाई तो पहले से ही चरम पर थी और आज इस बढती बेरोजगारी ने आग में घी डालने का काम किया है।
लोगों के पास खाने तक के पैसे नहीं है और सरकार लगातार महंगाई बढाकर जनता की कमर तोडने का काम कर रही है। बेरोजगारी के कारण प्रदेश का युवा सड़को पर उतरने के लिए मजबूर हुए है।

बेरोज़गारी के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए अर्धनग्न होकर सड़को पर उतरे लोग, किया प्रदर्शन

डा गुप्ता ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने बेराजगार युवाओं से नौकरी के रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 रूपए फीस रखी है। ऐसे में गरीब बेरोजगार 500 रूपए कहां से लाकर जमा करवाएगां। इस वन-टाईम रजिस्ट्रेशन के नाम पर सरकार ने करोड़ो रूपए इक्टठें कर लिए है। वो भी तब जब आम आदमी को दो वक्त की रोटी खाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

पार्टी की युवा विंग ने बेरोजगारी पर हरियाणा सरकार के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन के साथ केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका।

उन्होंने आगे कहा कि देश प्रदेश में केन्द्र की भाजपा सरकार ने वादा किया था कि वह प्रत्येक वर्ष 2 करोड लोगों को रोजगार उपलब्ध करायेंगे। अगर हम हरियाणा की ही बात करें तो, प्रदेश में रोजगार की हालत चिंताजनक है। आज का युवा डिग्री लेकर सडकों पर घूम रहा है। उसके पास रोजी-रोटी कमाने के लिए कोई धंधा नहीं है और हाथ में कटोरा थामने के लिए मजबूर कर दिया है। ऐसे में वह अपराध की तरफ भी बढ रहा है, नतीजन अपराधों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वहीं हजारों की संख्या में युवा आईआईटी, टीचर, इंजीनियरिंग, पीएचडी की डिग्री लिए हुए है।


आकंड़ो के अनुसार मई में जहां शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर 14.7 फीसदी है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में यह 10.6 फीसदी है। जहां तक राज्यों की बात है तो एक समय में औद्योगिक हब कहा जाने वाला हरियाणा आज बेरोजगारी में नंबर एक पर आ गया है। सीएमआईइ की रिपोर्ट के अनुसार सभी राज्यों में हरियाणा बेरोजगारी के मामले में सबसे आगे है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में बेरोजगारी दर 35 फीसदी हो चुकी है और बेरोजगारी के मामले में हरियाणा पूरे हिंदुस्तान में नंबर एक पर आ गया है।


उन्होंने बताया कि युवा ने सरकार से, ‘बेरोजगार युवा करें पुकार, कहां गया मेरा रोजगार’ लाखो पद खाली है, पर युवाओं में बेराजगारी है आदि नारे लगाए तथा कमीज उतारकर अपना विरोध सरकार से किया, ताकि गूंगी बहरी सरकार युवाओं की बातों को सुन सके।
पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने सरकार पूछा कि कोरोना काल में ना जाने कितनी कंपनियां बंद हो गई। जिसके चलते लाखों करोड़ों युवाओं की नौकरियां छिन जाने के चलते बेरोजगार हो गया है। जिससे युवा डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं,बेरोजगार के कारण लोग आत्महत्या के मामले दिन रोज बढ़ रहे हैं।


पार्टी की युवा टीम ने पंचकुला, अंबाला, रोहतक, जींद, झज्जर, गुरूग्राम, रेवाडी, पटौदी, यमुनानगर, पानीपत, कुरूक्षेत्र, सोनीपत, सिरसा, हांसी, हिसार, कैथल, भिवानी, फरीदाबाद, होडल, करनाल, निलोखेडी, नारायण गढ आदि सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपना जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

2 days ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago

काॅलोनियों के विकास की फाइल दबा कर बैठ गई भाजपा सरकार: NIT 86 कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा

रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…

2 months ago

चुनाव में वोट काटने वालों से रहें सावधान: नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…

2 months ago