Categories: Uncategorized

जिला कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने की योजनाओं की समीक्षा

फरीदाबाद 10 दिसम्बर : आज भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद की जिला कार्यकारिणी बैठक ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में मिलन वाटिका सेक्टर 11 फ़रीदाबाद में सम्पन्न हुई I बैठक में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा सरकार में मंत्री ओमप्रकाश यादव, भाजपा फ़रीदाबाद के प्रभारी सत्यप्रकाश जरावता, पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, विधायक सीमा त्रिखा, नरेन्द्र गुप्ता, राजेश नागर, अनुशासन समिति की प्रदेश अध्यक्षा नीरा तोमर, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली, मुख्यमंत्री के राजनितिक सलाहकार अजय गौड़ और प्रवक्ता हुकुम सिंह भाटी मुख्य तौर पर उपस्थित रहे I

दीप प्रज्वलन के साथ कार्यकारिणी की बैठक की विधिवत शुरुआत की गई I बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए फ़रीदाबाद के सांसद व केन्द्र सरकार में मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ कर अग्रसर है और पिछले 7 साल में देश में विकास की इतनी योजनाओं को लागू किया गया है उनका वर्णन 1-2 घंटों में क्या पूरे दिन में भी नहीं किया जा सकता I

जिला कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने की योजनाओं की समीक्षा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चाहे देश में एक कर व्यवस्था लागू करना, आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से लोगों को 5 लाख तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाना, जनधन योजना के तहत 44 करोड़ लोगों का बैंक खाता खोलना, एक देश एक राशन कार्ड, धारा 370 को हटाना, तीन तलाक से मुक्ति।

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश को आर्थिक मोर्चे पर आगे बढ़ाना, यूरिया को नीम कोट करके यूरिया की उपलब्धता ज्यादा करना, कृषि क़ानूनों के माध्यम से देश के किसान को सशक्त करके उनकी आय बढ़ाने का कार्य करने, पूरे विश्व में भारत देश की छवि को सुधारने आदि ऐसे बहुत से कार्य किए हैं जिनसे देश और देश के लोग मज़बूत हुए हैं I कृष्णपाल गुर्जर ने कार्यकर्ताओं से सरकार द्वारा बनाई गई जनहितकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का आग्रह किया I

ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने अपने भाषण में केन्द्र और प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया करवाकर लोगों की जान बचाई गई I

मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा ग़रीब, मज़दूर, किसान के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने का कार्य किया जा रहा है I बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निंदा करने के खिलाफ विपक्ष के लिए निंदा प्रस्ताव रखा I

हरियाणा सरकार में मंत्री ओमप्रकाश यादव जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बनाए गए कृषि क़ानून किसानों को सशक्त करने और उनकी आय बढ़ाने के लिए बनाए गए हैं I कृषि क़ानूनों पर विपक्षी पार्टियां भ्रांति फैलाने की कोशिश कर रहीं हैं I

हरियाणा में फसलों के ज़्यादा भाव दिए जा रहे हैं I मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सिंचाई पानी की सप्लाई दक्षिण हरियाणा तक पहुँचाई जा रही है I कृषि जल का बेहतर प्रबंधन करके पूरे हरियाणा में बेहतर सप्लाई की जा रही है I

हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य में ज़बरदस्त सुधार किए गए गई I बिजली के क्षेत्र में हरियाणा देश में नम्बर 1 है I गाँवों और शहरों में व्यायामशालाएँ बनाई जा रही है प्रदेश के हर ज़िले में जगह जगह विकास कार्य किए जा रहे हैं I सड़कों का निर्माण, पार्कों का सौन्दर्यकरण, पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है I

युवाओं को नौकरी, वृद्ध, विधवाओं को पेंशन दी जा रही है I मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग़रीब,किसान, मज़दूर हर वर्गों के लोगों का विकास करने का कार्य कर रहीं है I हरियाणा के विकास के मॉडल को दूसरे राज्य फोलो कर रहे हैं I

विधायक सीमा त्रिखा ने फरीदाबाद में हुए विकास कार्यों को विस्तृत रूप से कार्यकर्ताओं के सामने रखा चाहे फरीदाबाद में सड़कों का विकास, पुलों का निर्माण, फरीदाबाद की अथॉरिटी का गठन फरीदाबाद समार्ट सिटी का गठन आदि बहुत से ऐसे विकास कार्य हुए हैं जिनसे फरीदाबाद का विकास हुआ है I

उन्होंने कहा कि पीएमओ के सर्वे के अनुसार कोरोना काल में ज़रूरतमंद लोगों की सहायता के लिए किये गए जनसेवा कार्य में फ़रीदाबाद को देश में पहला स्थान मिला जो हमारे लिए गर्व का विषय है I

जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल ने राजनितिक प्रस्ताव रखा जिसका विधायक राजेश नागर और भाजपा अनुशासन समिति की अध्यक्षा नीरा तोमर ने अनुमोदन किया और सभी कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया I

भाजपा फरीदाबाद के प्रभारी सत्य प्रकाश जरावता ने फरीदाबाद भाजपा द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा की और संगठनात्मक वृत्त लिया I पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी ने संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी I

उन्होंने कहा कि जिला कार्यकारिणी की बैठक के बाद 15 से 30 जुलाई के बीच फरीदाबाद के सभी 20 मंडलों की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी I इसके अलावा मोर्चों के मंडलों की कार्यकरिणी का गठन, मंडलों के शक्ति केन्द्र प्रमुखों की नियुक्ति अगले पांच दिनों में करने का निर्णय लिया I

1 से 15 अगस्त के बीच हर विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी I आज की बैठक में ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल व आर एन सिंह, फरीदाबाद की महापौर सुमन बाला, उप महापौर मनमोहन गर्ग, टीपर चंद शर्मा, सोहनपाल सिंह, राजिन्द्र बीसला, ओम प्रकाश रक्षवाल, कौशल बाठला, धनेश अदलक्खा व प्रदेश व जिले के पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य,विशेष आमंत्रित सदस्य, मंडलों के अध्यक्ष,मोर्चों के जिला अध्यक्ष व महामंत्री, प्रकोष्ठों व विभागों के संयोजक उपस्थित रहे I

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है: कशीना

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है, इसका संबंध सिद्ध…

5 days ago

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री…

2 weeks ago

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

3 months ago