हरियाणा सरकार ने एक बार फिर “महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा” के तहत लॉकडाउन को एक और सप्ताह के लिए यानी 19 जुलाई तक बढ़ा दिया है। इसके लिए सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है। 23 जून को क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट होगा। केंद्रीय सरकार के राष्ट्रीय लॉ के वीसी के क्लैट को मंजूरी देने के बाद हरियाणा सरकार ने भी अनुमति दे दी।
प्रदेश में अब स्पा और स्विमिंग पूल कुछ पाबंदियों के साथ खुलेंगे। विवाह में और अंतिम संस्कार में केवल 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं। खुले में होने वाले कार्यक्रमों में अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकते हैं। सिनेमा हॉल कॉलेज यूनिवर्सिटी व अन्य शिक्षण संस्थान और प्रशिक्षण केंद्र कुछ पाबंदियों के साथ खोले जाएंगे।
हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कार्यकारी परिषद के चेयरमैन और मुख्य सचिव विजय वर्धन की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। आदेशानुसार परीक्षाओं, विवाह, अंतिम संस्कार व अन्य सभी संस्थानों में कोविड मानकों का सख्ती से पालन करना होगा।
सुबह 6:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ स्पा खोले जाएंगे। स्विमिंग पूल को उन एथलीट और तैराकों के लिए खोला जाएगा जो किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। सिनेमा हॉल 50 फीसदी की क्षमता के साथ खुलेंगे।
यूनिवर्सिटी-कॉलेज और आईटीआई को विद्यार्थियों के संदेह दूर करने, प्रैक्टिकल कक्षाओं व प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए खोले जा सकेंगे।
परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल भी खोला जाएगा।
हरियाणा कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण केंद्रों को भी खोलने की अनुमति दी गई है।
कोचिंग संस्थान, लाइब्रेरी व प्रशिक्षण संस्थान भी खुलेंगे।
दुकानें, मॉल, स्कूल, रेस्तरां इत्यादि पूर्व निर्देशानुसार ही खुलेंगे।
रविवार को हरियाणा में महामारी के 36 नए संक्रमित मिले। साथ ही खुशी की बात तो यह है कि प्रदेश के आठ जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला। इसके अलावा अन्य जिलों में सात से अधिक मामले नहीं आए। साथ ही अलग–अलग जिलों में आठ मरीजों की मृत्यु हुई है।
संक्रमण की दर अब घटकर 0.13 प्रतिशत रह गई है। इसके अलावा महामारी की दूसरी लहर की 10.65 और कुल संक्रमण दर 7.44 प्रतिशत हो गई है। रिकवरी दर 98.64 और मृत्यु दर 1.24 फीसदी है। मौत के मामलों की बात करें तो नूंह में 2, भिवानी, हिसार, महेंद्रगढ़, पानीपत, कुरुक्षेत्र और पलवल में 1-1 मरीज की मृत्यु हुई है। अब तक प्रदेश में महामारी से 9,550 मरीजों की मौत हो चुकी है।
टीकाकरण की बात करें तो अब तक प्रदेश में 9877649 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। रविवार को 21971 लोगों ने पहली और 12459 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। बाकी दिनों के मुकाबले रविवार को कम लोगों का टीकाकरण हुआ।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…