Categories: Uncategorized

तीसरी लहर को लेकर सजग है प्रशासन, सभी विभाग रखे पूरी तैयारी: उपायुक्त यशपाल

फरीदाबाद, 14 जुलाई। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है और संभावित तीसरी लहर को लेकर हमें और अधिक सतर्क रहना होगा। इसके लिए सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर तैयारियां रखें और कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइडलाईन का गंभीरता से पालन करें। उपायुक्त यशपाल कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को लेकर विडियो कांफ्रेस के जरिए जिला कॉर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग में विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

उपायुक्त यशपाल ने कहा कि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं को और अधिक बढ़ाया जा रहा है और कॉलेज के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उन्हें अगर कोई भी आवश्यकता है तो उसे समय से पूरा करें।

तीसरी लहर को लेकर सजग है प्रशासन, सभी विभाग रखे पूरी तैयारी: उपायुक्त यशपाल

उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में बच्चों के वार्ड में आईसीयू बढ़ाए जाएं। उन्होंने बताया कि यहां 80 बैड को बच्चों के लिए पहले ही चिह्नित किया गया है और इनकी संख्या और अधिक बढ़ाई जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि छांयसा मेडिकल कालेज को जल्द से जल्द सभी जरूरी सुविधाओं के साथ तैयार करें और वहां पर चिकित्सा सुविधाओं की भी शुरूआत करें।

उपायुक्त ने कहा कि यहां 100 बिस्तर की सुविधा पहले से ही मौजूद है और 50 वेटिंलेटर भी हैं। इसके साथ ही इसमें एसएनसीयू और सभी सुविधाओं से युक्त बच्चों का वार्ड भी तैयार किया जाए।

इसके साथ ही बीके नागरिक अस्पताल में बिस्तरों की स्थिति और वहां टाटा स्टील द्वारा बनाए जा रहे अस्थाई अस्पताल को लेकर भी उन्होंने क्रमशः समीक्षा की। उनह्ोंने कहा कि यहां 100 में से 30 बिस्तर बच्चों के लिए चिह्नित किए गए हैं। इसके साथ ही बच्चों के वार्ड में पहले से मौजूद 11 वेंटिलेटर के साथ-साथ 26 अन्य की भी व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने अल्फला मैडिकल कालेज व निजी अस्पतालों के संचालकों से भी अपील करते हुए कहा कि वह अपने यहां पर बिस्तरों की संख्या बढ़ाएं और अगर तीसरी लहर आती और कोविड-19 के मामले बढ़ते हैं तो इसके लिए सभी को तैयार रहना होगा।

उपायुक्त यशपाल ने कहा कि अस्पतालों में बिस्तरों की सुविधा व खासकर बच्चों के वार्डों की स्थिति की प्रत्येक सप्ताह टास्क फोर्स की मीटिंग में समीक्षा की जाए। उन्होंने इसके लिए एक जिलास्तरीय प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए। मीटिंग में जिला में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की समीक्षा भी की।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सभी का टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जा सके ताकि हम किसी भी खतरे से बच सकें। उपायुक्त ने पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों को भी कंटेनमेंट व कोविड नियंत्रण को लेकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने मीटिंग में बच्चों की कोविड केयर सुविधा ( वार्ड, एचडीयू, आईसीयू) में जरूरी यंत्रों, दवाओं, आक्सीजन, रेफरल ट्रांसपोर्ट और टेलीमेडिसन की व्यवस्था की भी समीक्षा की।

इसके साथ ही डेटा व पोर्टल मैनेजमेंट, डाक्टरों, नर्सों व फिल्ड स्तर के कर्मचारियों की बेहतर ट्रेनिंग, सामु‌दायिक स्तर पर प्रचार व जागरूकता अभियान को गति देने के निर्देश जारी किए। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों को खोलने से पहले सभी जरूरी कदम उठाएं।

मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान, एसडीएम परमजीत सिंह चहल, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीएमओ डा. रणदीप सिंह पुनिया, ईएसआईसी मै‌डिकल कालेज के डीन डा. असीम दास, रजिस्ट्रार डा. एके पांडेय, अल्फला मैडिकल कालेज के निर्देशक डा. पीके सिंह, श्री अटल बिहारी वाजपेयी छांयसा मैडिकल कालेज के निदेशक डा. गौतम गोले सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago