मध्य प्रदेश के लाल पठार गांव में एक बड़ा हादसा सामने आया। इस गांव में तकरीबन शाम के 6:00 बजे एक 14 वर्षीय बच्चा खेलते खेलते 30 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। बच्चे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए।
करीब 30 से ज्यादा लोग बच्चे के बचाव के काम में जुट गए। दरअसल कुएं का कुछ हिस्सा सीमेंटेड स्लैब से ढका हुआ था। जैसे ही कुछ लोग स्लैब के ऊपर चढ़े वैसे ही वह सब कुएं के अंदर जा गिरे। जिसके चलते 30 से ज्यादा लोग कुएं में गिर गए।
अब तक एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने 19 लोगों को बाहर निकाल लिया है। अभी कई लोग लापता हैं और चार शव बरामद कर लिए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के तमाम अधिकारी अफसर मौके पर पहुंचे।
जेसीबी और पोकलेन मशीनों के जरिए राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में अपनी गोद ली हुईं बेटियों की शादी के मौके पर मौजूद थे। हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने विवाह स्थल को ही कंट्रोल रूम बना दिया।
वहीं से पूरे मामले की निगरानी करते हुए उन्होंने आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी समेत तमाम अधिकारियों को वहां भेजा। विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भोपाल से रवाना होकर मौके पर पहुंचे।
और राहत बचाव कार्य निगरानी रख रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा, “पूरी ताकत से प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। मैंने इसी स्थान को कंट्रोल रूम बना दिया है।
लगातार मै सीधे राहत एवं बचाव कार्य के संपर्क में हूं। बेहतर से बेहतर प्रयास करके हम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएंगे और लोगों को बचाने का भरसक प्रयास करेंगे। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।”
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…