Categories: Entertainment

विन ब्याही मां बनी अविका गौर? मनीष रायसिंघन संग ‘सीक्रेट चाइल्ड’ पर पहली बार मुंह का ताला खोला

टीवी सीरियल के बहुत से कलाकार ऐसे होते हैं जिनकी जिंदगी असल में भी सीरियल की तरह रोमांच से भरी होती है बोले तो अफेयर चलाने की घटना। अब इसमें ‘ससुराल सिमर का’ फेम अविका गौर और मनीष रायसिंघन का नाम भी शामिल है।

वंही अब अविका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने और मनीष को लेकर चल रही खबरों पर बात भी की। लेकिन उससे पहले आपको बता दे, सीरियल में मनीष और अविका ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था। मनीष और अविका की केमेस्ट्री फैंस को सीरियल में काफी पसंद भी आई थी।

इसी केमेस्ट्री के चलते अविका और मनीष शो के लीड स्टार दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम से भी ज्यादा मशहूर होने थे। हालांकि शो खत्म होने के बाद भी दोनों के लिंकअप की खबरें सामने आ रही थीं। वंही अब अंबिका ने इस पर अपना रिएक्शन दे दिया है। यानी की एक तरह से दोनो एक दुसरे के लिए लकी साबित होकर अपने कैरियर में आगे बढ़ गाए

विन ब्याही मां बनी अविका गौर? मनीष रायसिंघन संग ‘सीक्रेट चाइल्ड’ पर पहली बार मुंह का ताला खोला

बालिका वधु फेम अविका गौर को-स्टार मनीष रायसिंघन के साथ अपने लिंक-अप की खबरों खुलकर कई बार बोला हैं। अविका ने ये भी बताया कि पहले दोनों के बीच आकर्षण था पर बाद में इससे बाहर निकलने के लिए दोनों ने दूरी बना ली, और दो हफ्ते तक एक दूसरे से बात नहीं की।

अविका ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा कि एक बार तो खबर यहां तक आ गई थी कि उन दोनों का एक बच्चा भी है। अविका बोलीं, ये नामुमकिन है। कई अर्टिकल्स में लिखा गया कि हमने बच्चा छुपा कर रखा है, हम अब भी क्लोज हैं। मनीष का मेरी ज़िंदगी में हमेशा एक स्थान रहेगा।

13 साल की उम्र में अब तक के सफर में वो मेरे सबसे करीबी दोस्त रहे हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वो मुझसे 18 साल बड़े हैं लेकिन मैंने देखा है कि कैसे वो अपने अंदर के बच्चे को जिंदा रखते हैं, ये बहुत बड़ी बात है’।

मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। वह मुझसे 18 साल बड़े हैं। लोग अब तक मुझसे पूछते हैं कि क्या हमारे बीच कुछ था तो मैं कहती हूं-यार वो मेरे पापा से थोड़ा छोटा है। सुरु में वो अफवाहों से प्रभावित थे और हमने दो हफ्ते तक एक दूसरे से बात नहीं की, लेकिन जब प्रेस में नई खबरें आने लगीं तो उन्होंने तय किया कि दूरी बनाए रखने का कोई मतलब नहीं है। इसके बाद से हमने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज हम अपने बारे में पुरानी खबरें पढ़ते हैं तो हंसते हैं।

इससे पहले मनीष ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब अपनी पत्नी संगीता से उनकी पहली बार मुलाकात हुई थी तो उसे भी यही लगा था कि वो और अविका एक कपल हैं। मनीष बोले थे, जब मैंने संगीता को डेट करना शुरू किया तो वो भी शुरुआत में ये समझती रही कि मेरे और अविका के बीच कुछ है तब मुझे उन्हें ये समझाना पड़ा कि हम केवल अच्छे दोस्त हैं।

उसने हमारी केमेस्ट्री पर भी टिप्पणी की थी और महसूस किया था कि कोई भी बड़ी आसानी से हमें कपल समझ लेता है। हालांकि मैंने संगीता से बताया कि अविका के साथ मेरी दोस्ती के अलावा कुछ भी नही है। यह भी एक सच है कि मैं उससे 18 साल बड़ा हूं। मनीष ने आगे कहा कि वह मिलिंद चांदवानी के साथ रिलेशनशिप में खुश है। और जून 2020 में हुई मेरी शादी को भी 1 साल हो गया है। अविका ने नवंबर 2020 में मिलिंद के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था।

परदे पर दिखने वाले कलाकारों की असल जिंदगी भी रोमांच से भरी रहती है । एक लड़का और एक लड़की आपस में एक अच्छे दोस्त भी हो सकते है, अब ऐसे में दुनिया सुनकर और झूठी खबरों पर ध्यान न दे कर अपने जीवन से जुड़ी चीजों पर ध्यान रखना चाहिए ।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

Faridabad की जनता को जल्द मिल सकता है सीवर ओवरफ्लो की समस्या से निजात, यहां जानें कैसे

शहर की जनता को बहुत जल्द सीवर ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिलने वाला है।…

22 hours ago

Faridabad में रोडवेज़ के यात्रियों को दी जाएगी यह ख़ास सुविधा, यहाँ पढ़ें पूरी ख़बर 

शहर के जो लोग सफ़र करने के लिए रोडवेज बसों का इस्तेमाल करते है यह…

22 hours ago

Haryana में छठी से 8वीं कक्षा तक की परीक्षाओं की तारीखों में हुआ बदलाव, जल्दी से यहाँ देखें नया शेड्यूल 

प्रदेश के जो बच्चे  छठी से 8वीं तक की कक्षा में पढ़ते है यह खबर…

23 hours ago

इस वजह के चलते Haryana में इन लोगों के कटेंगे BPL राशन कार्ड, जल्दी से यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

प्रदेश के जो लोग BPL राशन कार्ड धारक है यह खबर उनके लिए बड़ी ही…

24 hours ago

Haryana के इन शहरों में ज़ल्द दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

प्रदेश के जो लोग नमो भारत ट्रेन से सफ़र करना चाहते है, यह खबर उनके…

24 hours ago

Faridabad के इस अस्पताल में महिलाओं को मिलेगी स्तन कैंसर जांच कराने की सुविधा, यहाँ पढ़ें पूरी ख़बर 

शहर की हजारों महिलाओं के लिए यह खबर बड़ी ही राहत भरी है, क्योंकि अबसे…

3 days ago