दिन प्रतिदिन बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों ने जहां एक तरफ आम आदमी की कमर तोड़ रखी है वही अब जल्द ही पेट्रोल डीजल के दाम केंद्र सरकार और आम ग्राहक दोनों के लिए राहत भरी खबर लाने वाले हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल की कीमतों ने गोता लगाया है। पिछले 8 दिनों में कच्चे तेल की कीमतें 77.60 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 68.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है।
यह पिछले 10 महीनों में कच्चे तेल के दाम में सबसे बड़ी गिरावट है। इसकी वजह से देश की सरकारी तेल कंपनियां भी जल्द ही पेट्रोल व डीजल की खुदरा कीमतों में कमी करेंगी। अगर पिछले आठ दिनों में क्रूड के दाम में हुई सिर्फ 8.20 डालर की गिरावट के आधार पर ही आकलन करें तो भी पेट्रोल की खुदरा कीमत में चार रुपये प्रति लीटर और डीजल में पांच रुपये प्रति लीटर की कटौती की सूरत बन रही है।
सरकार को दूसरी राहत यह होगी कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के सस्ता होने से घरेलू बाजार में पेट्रोल व डीजल की कीमतें स्वत: नीचे आएंगी और सरकार के राजस्व संग्रह पर कोई असर नहीं होगा। केंद्र और राज्य सरकारों के लिए राजस्व संग्रह का सबसे बड़ा जरिया पेट्रोलियम उत्पाद ही हैं।
आम ग्राहक पेट्रोल और डीजल का जितना खुदरा मूल्य चुकाता है, उसमें 60 फीसद हिस्सा केंद्र व राज्य के खजाने में चला जाता है। सरकार को एक और फायदा यह होगा कि महंगाई दर को नीचे लाने में मदद मिलेगी।
बहरहाल, पिछले हफ्तेभर में क्रूड की कीमतों में गिरावट के दो प्रमुख कारण हैं। पहला, तेल उत्पादक देशों संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के बीच विवाद खत्म होने से वैश्विक स्तर पर क्रूड उत्पादन में चार लाख बैरल प्रति दिन की बढ़ोतरी की गई है।
दूसरी वजह यह है कि कई देशों में कोरोना की बिगड़ी स्थिति के बीच लाकडाउन लगाए गए हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय कारोबारी समुदाय में निराशा है कि रोजगार के पटरी पर आने में अभी वक्त लगेगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…