पति पत्नी के रिश्ते में कई बार बिना वजहों के खटास आ जाती है। यह खटास बातों से हल होती है लेकिन फिर भी कई लोग इसे दूर नहीं करते हैं। ससुराल से नाराज होकर एक महिला अपने मायके चली गई। काफी दिनों तक जब महिला जब घर नहीं लौटी तो उसे लेने के लिए कन्नौज निवासी उसका पति तमंचा लेकर अपनी ससुराल अजीतगंज पहुंच गया। गांव स्थित ससुराल में पहले उसने तमंचा लहराया।
पत्नी पर जोर ज़बरदस्ती करके कभी कोई रिश्ता सफल नहीं होता है। इस पति ने पत्नी को तमंचा दिखाया और बोला साथ चलना है या गोली खाओगी। इसके बाद वह तमंचा लेकर गली में घूमने लगा। मोहल्ले के लोगों ने उसे देखा तो पुलिस को बता दिया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।
शादी के बाद नई ज़िंदगी शुरू होती है। पति और पत्नी का रिश्ता प्यार और सम्मान की दीवार पर टिकता है। इस मामले में एलाऊ थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि एक सिरफिरा पति अपनी पत्नी को जबरन साथ ले जाना चाहता है। पत्नी साथ नहीं जा रही है तो पति तमंचा लेकर धमकी दे रहा है। आरोपी पति का शादी के बाद से ही अपनी पत्नी से विवाद हो गया था जिसके चलते उसकी पत्नी अपने मायके अजीतगंज, आकर रहने लगी थी।
यह एक ऐसा रिश्ता है जहां दोनों को एक दूसरे की इज़्ज़त करनी चाहिए। एक दूसरे को समझना चाहिए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तमंचा लेकर गली में घूम रहे आरोपी पति सुशील पुत्र छोटेलाल निवासी उद्दैतापुर कोतवाली कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए।
अक्सर ऐसी ख़बरें सुनने को मिलती रहती हैं जहां महिलाओं के साथ अत्याचार किया जाता है। जब पति के अत्याचार का घड़ा भर जाता है तो पत्नी के पास अपना ससुराल छोड़ मायके जाने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचता है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…