आर्थिक तौर पर बदहाल नगर निगम इन दिनों ठेकेदारों तथा निगम कर्मचारियों को भुगतान नहीं कर पा रहा है जिससे परेशान होकर आए दिन ठेकेदार तथा कर्मचारी निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आते हैं।
पिछले दिनों ट्यूबेल मरम्मत का काम करने वाले ठेकेदार भी निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे तथा निगम से जल्द से जल्द भुगतान करने की गुहार लगा रहे थे। निगम ने ठेकेदारों की मांग तो मान ली परंतु अभी तक उन्हें पूरा भुगतान नहीं किया गया है।
दरअसल, नगर निगम में इन दिनों आय के स्रोत दिन-प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं जिससे उभरने के लिए नगर निगम गुरुग्राम की तर्ज पर लोगों से कर वसूलने की तैयारी में है। निगम की बदहाली का सामना ठेकेदारों को करना पड़ रहा है। इस समस्या से परेशान ठेकेदारों ने प्रदर्शन भी किया था।
प्रदर्शन के दौरान ट्यूबेल मरम्मत करने वाले समूह के प्रधान महेश नलवा ने बताया कि निगम ने पिछले 1 साल से उन्हें भुगतान नहीं किया है। भुगतान न करने के चलते ट्यूबेल के छोटे मोटे काम हम अपने खर्चे पर ही उठा रहे हैं। निगम से इस विषय में कई बार शिकायत की जा चुकी है परंतु निगम कोई कार्यवाही नहीं कर रहा।
वही अब प्रधान महेश नलवा ने बताया कि निगम ने उन्हें पूरा भुगतान नहीं किया है हालांकि कुछ हिस्सों का भुगतान किया गया है ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ठेकेदारों का कहना है कि यदि निगम निर्णय जल्द से जल्द भुगतान नहीं किया तो वह अपना काम छोड़ देंगे।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…