जींद : हरियाणा के जींद जिले में भाजपा विधायक का एक तरफ तो कोई अफसर कहा नहीं मानता, दूसरी तरफ पब्लिक भी विधायक जी पर रोब झाड़ जाती है. यह बात विधायक खुद कह रहे हैं। विधायक कृष्ण मिड्ढा का कहना है की मैंने बीडीओ को गांव ईटल कलां के घरो में खड़े बरसाती पानी निकलने को कहा था.
लेकिन दो बार कहने के बाद भी बीडीओ ने कोई कार्यवाही नहीं की. ऐसे अफसर को मैं ससपेंड करने की सिफारिश करूंगा. विधायक ने कहा कि उन्होंने बीडीपीओ सोमबीर कादियान से बातचीत की थी लेकिन उन्होंने अभी तक पानी निकासी की व्यवस्था नहीं करवाई, इसलिए वह स्वयं यहां जायजा लेने आए हैं.
इसके बाद उन्होंने सिंचाई विभाग के करनाल डिविजन में बात की और पंप सेट मंगवाकर पानी की निकासी का कार्य शुरू करवाया. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उन्हें भविष्य में किसी प्रकार प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
दूसरा मामला दो दिन पुराना है जब भारी बारिश के चलते जींद की एक पॉश कॉलोनी में कई कई फुट पानी भर गया था. विधायक जी कॉलोनी का मुआयना करने खड़े पानी के बीच ही उतर गए थे. यहां विधायक जी का सामना पब्लिक से हो गया. कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने खड़े पानी को लेकर यहां विधायक जी को काफी खरी-खरी सुनाई.
लेकिन पब्लिक की खरी-खरी सुन कर विधायक जी ने यहां से निकलने में ही भलाई समझी। एक सप्ताह पहले हुई बारिश का पानी आज भी ईंटल कलां गांव की गलियों में भरा हुआ है. ग्रामीणों ने विधायक से पानी निकासी की मांग की . विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा गांव में पहुंचे और लोगों से बातचीत की.
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…