जब भी हम खूंखार जानवरों का नाम लेते हैं तो सबसे पहले हमारे सामने शेर चीता भालू इत्यादि जानवरों की तस्वीरें दिमाग में बनती बनती है लेकिन असलियत में इससे भी खूंखार जानवर इस धरती पर हैं जो पलक झपकते ही आपकी जान ले सकते हैं तो आज हमारे इस लेख में आप जानेंगे दुनिया की सबसे खतरनाक जानवरों के बारे में , उससे पहले आपको बता दें ये जानवर ऐसे है जो आपकी आंखों के सामने आने से पहले ही सिर्फ कुछ मिनटों में आपकी जान लेलेंगे, इनके करीब जाना भी मौत के हवाले कर देगा –
कोन स्नेल
सबसे खतरनाक जानवर के बारे में जानकर दंग रह जाएंगे, दिखने में बिल्कुल असहाय और कोन सनेल को देख अगर आपको इसे हाथ लगाने का मन हुआ और आपने इसे छू भी लिया तो और कोई चीज़ छूने में आपके हाथ चलेगे ही नही क्योंकि आप उसी वक्त पैरालाइज हो जाओगे। शहर की बात की जाए तो, इसके अंदर जहर भी होता है। कुदरत ने इस जहर को इसलिए दिया है कि इनसे छोटे छोटे जानवरो को पैरालाइज कर उसे शिकार कर सके एक बार अगर शिकार पैरालाइज हो जाये तो ये उसे जिंदा निगल जाते है लिहाज़ा इसी से इन जानवरों का गुजारा होता है
नीले रंग से सजे इस आकार को देख लोग इसे खतरनाक नही कहते है, बल्कि कुदरत की एक खूबसूरती लेकिन ये जानवर आपकी सोच से भी कई ज्यादा खतरनाक है। 160 फिट नीचे पानी में रहने वाला ये ऑक्टोपस अपने जहर से लोगो को मौत के घाट उतार सकता है। पेंसिल की तरह दिखने वाला ये जानवर झाड़ियो और पानी पत्थरो में छिपा रहता है ।वैसे तो ये आम ऑक्टोपस के रंग में नजर आता है इसके अंदर ब्लू रिंग्स देखने का मतलब है कि ये पूरी तरह से जहर छोड़ने को तैयार हो चुका है अगर आप अनजान में इस जानवर को संपर्क में आ गए तो आपसे बदनसीब इंसान इस दुनिया में कोई नही होगा
इस दुनिया मे 1200 से ज्यादा जहरीली मछलियां होती है लेकिन इन सब मे से सबसे डेंजरस मछली होती है स्टोन फिश । स्टोन फिश की पीठ पर 13 स्पेन्स होते है हर एक स्पेन्स मे जहर भरा होता है। स्टोन फिश रेत में छुपकर अपने शिकार का इंतजार करती है इसी वजह से इंसान के आने की संभावना बढ़ जाती है । इंसान ने अगर इस पर पैर रख दिया तो उस इंसान के लिए सबसे दर्द नाक अनुभव होगा जहर का प्रभाव पड़ने से मौत भी हो सकती है। स्टोन फिश डायवर्स के लिए सबसे बड़ा खतरा होती है क्योंकि ये मछली खुद को छिपाने में माफी माहिर है
इस दुनिया मे 2000 प्रकार से भी ज्यादा बोक्सज्वली पाई जाती है जिसमे से आपको 70 प्रकार की मछलियां आपको नुकसान पहुंचा सकती है बोक्स जेली फिश इन सब मे सबसे खतरनाक होती है अगर आप पानी मे तैर रहे है और आपको पानी में बोक्स जेली फिश काट ले तो आप की पानी के किनारे पहुचने तक मौत हो जाएगी इतनी तेजी से ये जहर आपके शरीर मे फैलता है इसके काटने पर पेट दर्द पैर दर्द और सिर दर्द जी मिचलाना जैसे लक्षण हो सकते है कई लोग इस दर्द से निकले है तो कहते है कि इस दर्द से अच्छा है कि मौत मिल जाये बोक्स जेली फिश में 43 प्रजाति होती है
इंसानो में सबसे ज्यादा डर साँप और मकडियों का होता है क्योंकि ये दोनों जानवर जहरीले होते है मकडियों की 43 हज़ार प्रजाति पाई जाती है जिसमे से 30 प्रजाति ही इंसान की जान ले सकती है कुदरत ने स्पाइडर में जहर सिर्फ छोटे जानवरो को मारने के लिए ही बनाया है
गोल्डन पोइसन फ्रॉग
बचपन में हंसते खेलते हुए हम अक्सर मेंढक को पत्थर मार के आनंद लेते है लेकिन जिस मेढक का आप मजाक नही बना सकते है वो है गोल्डन पोइसन फ्रॉग ये दुनिया के सबसे खतरनाक मेढक है। एक ही समय पर ये एक साथ 10 लोगो को मौत की नींद सुला सकता है इसके संपर्क में आते है इंसान का हार्ड फेल हो सकता है ।इसके 1 ग्राम जहर से 15 हज़ार लोगो को मारा जा सकता है इसकी इसी वजह से इन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरो में शामिल किया जाता है.
इसी तरह के लेख को जानने के लिए आप हमारे पेज से जुड़ सकते हैं ताकि आप दुनिया भर में चल रही खबरों के साथ साथ दुनिया भर की जानकारी भी हासिल कर सके ।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…