पानी रे पानी तू हर जगह, लेकिन पीने को एक बूंद नहीं यह पंक्ति इन दिनों फरीदाबाद की स्थिति पर एकदम सटीक बैठ रही है। जहां एक तरफ पूरे शहर में जलभराव की स्थिति और यमुना का जलस्तर बढ़ रहा वहीं दूसरी तरफ लोगों तक पीने के पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
पानी की आपूर्ति न होने के कारण लोग आए दिन निगम कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं तथा समस्या का समाधान करने की बात कह रहे हैं।
दरअसल, यमुना का जलस्तर इन दिनों बढ़ता जा रहा है। प्रशासन की ओर से लोगों को चेतावनी दी गई है कि अगले 72 घंटों में बाढ़ आने की संभावना है ऐसे में निचले गांव को खाली करने के आदेश प्रशासन ने दिए हैं।
यमुना का जलस्तर बढ़ने से जहां एक तरफ ग्रामीण लोगों की मुसीबत बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ शहरों में लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों में नियमित तौर पर पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है वहीं जहां पानी की आपूर्ति हो रही है वहां भी गंदा पानी आ रहा है ऐसे में लोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं।
वार्ड नंबर 5 में सप्लाई के पानी में सीवर का पानी मिक्स आ रहा है जिससे परेशान होकर आज लोगों ने निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया वही एसजीएम नगर तथा सैनिक कॉलोनी में भी नियमित तौर पर पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे सभी लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में पानी की सप्लाई रेनीवेल के माध्यम से की जाती। रेनीवेल यमुना नदी से पानी एकत्र कर शहरों तक पहुंचाता है परंतु इस समय रेनीवेल अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं और समय पर रिचार्ज नहीं हो पा रहे ऐसे में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…