Categories: Politics

किसान आंदोलन के समर्थन में टिकरी बॉर्डर पर डाक कांवड़ लेकर पहुंचे युवा, गांव की मिट्टी व जल से किसान प्रतिमा का अभिषेक

कोविड के कारण भले ही इस साल कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई हो, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा ने इसे किसान आंदोलन से जोड़कर किसान आंदोलन को और अधिक मजबूत किया है। हरियाणा व पंजाब के युवा हरिद्वार से कांवड़ लाने के बजाय अपने गांव की मिट्टी व जल लेकर टिकरी बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं, जहां पर वे किसान आंदोलनकारियों द्वारा बनाए गए किसान प्रतीक पर गांव की मिट्टी को चढ़कर जलाभिषेक कर रहे हैं।

बता दें कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों से युवा टिकरी बॉर्डर पर उसी प्रकार डाक कांवड़ लेकर पहुंच रहे हैं जैसे शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल की कांवड़ लेकर आते हैं। फर्क सिर्फ इतना है को डीजे पर बम भोले की गूंज के बजाय किसान आंदोलन के गाने गूंजते सुनाई पड़ते हैं।

किसान आंदोलन के समर्थन में टिकरी बॉर्डर पर डाक कांवड़ लेकर पहुंचे युवा, गांव की मिट्टी व जल से किसान प्रतिमा का अभिषेक

युवा कांवड़ में अपने गांव के खेतों की मिट्टी और जल लेकर बारी बारी टिकरी बॉर्डर की ओर दौड़ते हैं। दौड़ने वाले युवाओं के पीछे पीछे टेंपो चलता है, जिसके उनके अन्य साथी व उनकी जरूरत का सामान होता है। इसके अलावा कुछ कांवड़िए अपने वाहन से ही कांवड़ लाते हैं।

हरियाणा के हिसार जिले के सिसाय गांव के भी 12 युवक डाक कांवड़ लेकर टिकरी बॉर्डर पहुंचे जहां उन्होंने किसान प्रतिमा पर गंगाजल व मिट्टी से अभिषेक किया। जिला झज्जर के गांव डीघल से भी खाप प्रधान जय सिंह अहलावत की अगुवाई में 35 युवक कांवड़ लेकर टिकरी बॉर्डर पहुंचे और किसान प्रतिमा का अभिषेक किया। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा इन कांवड़ियों का स्वागत किया जा रहा है।

अभिषेक के पश्चात अहलावत ने कहा कि किसान की प्रतीक पर जलाभिषेक करके हमने किसानों का सम्मान बढ़ाया है तथा किसानों के सम्मान से इस आंदोलन को और अधिक मजबूती मिलेगी। अहलावत ने किसानों से कहा कि हम आंदोलन के साथ हैं। साथ ही उन्होंने कहा की संयुक्त किसान मोर्चा की एक कॉल पर अहलावत खाप के तमाम लोग टिकरी बॉर्डर पर खड़े पाएंगे।

हिसार जिले के सिसाए गांव से आए युवा सुरेंद्र ने कहा कि किसान के प्रतीक पर जलाभिषेक करके हमने भगवान शिव में आस्था व्यक्त करने के साथ ही किसान आंदोलन के प्रति भी समर्थन व्यक्त किया है। इसी प्रकार प्रदेश के जिला झज्जर के गांव चंदोली से दीपक धनखड़ के नेतृत्व में 30 युवा डाक कांवड़ लेकर टिकरी बॉर्डर पहुंचे।

दीपक धनखड़ ने कहा कि खेती करना हम लोगों का कर्म है और भगवान शिव भी कर्म की भक्ति करने से प्रसन्न होते हैं। इसी तरह किसान आंदोलन के समर्थन में जींद जिले के गांव रामकली, भिवानी जिले के तालु और हिसार के गांव सिघंवा से भी 36 बिरादरी के युवा डाक कांवड़ लेकर टिकरी बॉर्डर गए ।

हरियाणा के हिसार जिले के गांव निताणी के रहने वाले वीरेंद्र नैन बाड़ो पट्टी टोल बैरियर से पैदल चलकर टीकरी बॉर्डर पहुंचे और किसान आंदोलन का समर्थन किया। राम गोपाल विश्वकर्मा अयोध्या यूपी ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया।

इसी तरह जिला झज्जर के गांव चंदोली से दीपक धनखड़ के नेतृत्व में 30 युवा डाक कांवड़ लाए। दीपक ने कहा कि खेती करना हमारा कर्म है और कर्म की भक्ति करने से भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं। जींद जिले के गांव रामकली, भिवानी जिले के तालु और हिसार के गांव सिघंवा से भी 36 बिरादरी के युवा कांवड़ में जल व मिट्टी लाए। हिसार जिले के गांव निताणी के निवासी वीरेंद्र नैन बाड़ो पट्टी टोल बैरियर से पैदल चलकर टीकरी बॉर्डर पहुंचे और आंदोलन को समर्थन दिया। राम गोपाल विश्वकर्मा अयोध्या यूपी ने किसानों को समर्थन दिया।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा की पहले कांवड़ यात्रा हरिद्वार से शुरू होती थी लोग वहां से अपने गांव में गंगाजल लाते थे। जबकि अब कांवड़ यात्रा गांव से शुरू हो रही है और जिस बॉर्डर किसान बैठे हैं, वहां लोग गांव की मिट्टी और जल लेकर जा रहे हैं। कुछ लोग अपने अपने वाहनों से जैसे ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, गाड़ी आदि से डाक कांवड़ लेकर टिकरी बॉर्डर पहुंच रहे हैं।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago