कुछ दिन पहले लखनऊ की एक लड़की और कैब ड्राइवर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था। इसमें एक लड़की कैब ड्राइवर को पीटते नजर आ रही है। अब एक ऐसा ही एक वीडियो हरियाणा के पानीपत का भी वायरल हो रहा है। इसमें एक स्कूटी सवार महिला ने कार रुकवा कर चालक को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। पानीपत की ये घटना हर जगह चर्चा का विषय बन गई है।
पानीपत के गांव शेरा के पास स्थित बस स्टॉप के पास एक स्कूटी सवार महिला ने एक कार को रुकवाकर कार में मौजूद दो युवकों के साथ मार पीट शुरू कर दी। मामले में दोनों पीड़ित युवकों का कोई अपराध भी सामने नहीं आया।
ओवरटेक करने की मिली सजा
अभी तक केवल यही जानकारी मिली है कि कार सवार युवकों के आगे एक स्कूटी पर महिला जा रही थी। इसमें कार सवार ने महिला को सिर्फ ओवरटेक ही किया था और महिला को यही बात चुभ गई। शेरा बस स्टॉप के पास महिला ने कार सवार युवकों को इशारा करते हुए कार रोकने को कहा। कार रुकने पर महिला ने कार की चाबी निकाल ली और फिर महिला ने फोन कर अपने पति को भी बुला लिया। मौके पर महिला का पति ने क्रिकेट का बैट लेकर पहुंचा व दोनों पति–पत्नी ने मिलकर दोनों युवकों की पिटाई करनी शुरू कर दी।
करनाल निवासी हैं दोनों युवक
दोनों पीड़ित युवकों ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर शिकायत दर्ज कराई। मतलौडा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। इस संबंध में कार सवार गोली करनाल के मोनू व ब्रजेश ने पुलिस को बताया कि गांव खंडरा में हमारा कामन सर्विस सेंटर है। हम सेंटर बंद करके अपने गांव के लिए कार से जा रहे थे। हमारे आगे एक महिला स्कूटी पर जा रही थी। हमने अपनी कार स्कूटी से आगे निकाल ली। हम आराम से अपने रास्ते पर जा रहे थे। गांव शेरा बस स्टॉप के पास पहुंचते ही स्कूटी चालक महिला ने साइड से रोकने का इशारा किया।
चाबी निकाल, बिना रुके पीटा
हमने कार रोकी और महिला से पूछा कि क्या बात है। स्कूटी चालक महिला ने गालियां देते हुए कार से चाबी निकाल ली और उन्हें मारना शुरू कर दिया। वे महिला से पूछते रहे कि वह उन्हें क्यों मार रही है, उनका कसूर क्या है? लेकिन महिला ने बिना रुके दोनों युवकों की जम कर पिटाई कर दी।
बैट से मारकर किया घायल
उसके बाद मौके पर पहुंचे महिला के पति ने भी युवकों को क्रिकेट बैट से मारना शुरू कर दिया और दोनों को घायल कर दिया।
मामले की जांच कर रहे एएसआई दीपक ने बताया कि 112 नंबर पर मिली शिकायत के अनुसार हम घटना स्थल पर पहुंचे। कार सवार युवकों की शिकायत पर स्कूटी सवार महिला व उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला फिलहाल जमानत पर चल रही है, लेकिन पति अब भी फरार है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…