Categories: JobsUncategorized

परीक्षा में हो रही धांधली का पर्दाफाश, आखिर किसकी थी ‘हरियाणा सरकार’ लिखी बोलेरो?

शनिवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। लेकिन पिछली भर्ती परीक्षाओं में मिली गड़बड़ियाें के कारण इस बार चाक-चौबंद सुरक्षा में परीक्षा का आयोजन हुआ। लेकिन सॉल्वर गिरोह ने सभी कवच भेद दिए। जिले में तीन जगह परीक्षा केंद्रों में फर्जी परीक्षार्थी घुसने में कामयाब रहे। साथ ही वे आंसर की तक भी पहुंच गए। चारों ओर जाल बिछा हुआ था, जिसमें सबसे बड़ा सवाल हरियाणा सरकार लिखी बोलेरो ने खड़ा कर दिया।

डिटेक्टिव स्टाफ टीम की छापेमारी के दौरान भले ही आरोपित फरार हो गए हों, लेकिन हर कोई यह सोचने पर मजबूर हो गया है कि कहीं इस खेल के पीछे कोई बड़ा व्यक्ति तो नहीं। हालांकि अभी यह जांच का विषय है कि किस योजना के तहत इस गाड़ी पर हरियाणा सरकार लिखा गया था। कहीं यह गाड़ी किसी अधिकारी की ही तो नहीं थी? अगर पुलिस तह तक पहुंची तो बड़े राज पर्दा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

परीक्षा में हो रही धांधली का पर्दाफाश, आखिर किसकी थी ‘हरियाणा सरकार’ लिखी बोलेरो?परीक्षा में हो रही धांधली का पर्दाफाश, आखिर किसकी थी ‘हरियाणा सरकार’ लिखी बोलेरो?

कड़े सुरक्षा प्रबंधोें के तहत एसपी खुद परीक्षा की निगरानी कर रहे थे। लेकिन गुप्त सूचना मिलते ही हरजिंद्र सिंह के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम कर्ण लेक पहुंच गई। पहुंचने पर पता चला कि गांव माहरा, सोनीपत वासी रौनक की जगह डीएवी पीजी कालेज में बने केंद्र पर सोनीपत का विक्की वासी खुबडू परीक्षा दे रहा है।

उसकी मदद के लिए एकता कॉलोनी, रोहतक कर्ण लेक के समीप पार्किंग में स्वयं रौनक व मोहित वासी स्विफट कार में बैठे हैं। टीम ने उन्हें तत्काल ही धर–दबोचा। वहीं हरियाणा सरकार लिखी बोलेरो में अन्य युवक भी थे, लेकिन वह फरार हो गए। राैनक ने पुलिस को बताया कि उसकी जगह विक्की परीक्षा दे रहा है तो टीम ने केंद्र पर जाकर उसे भी काबू कर लिया।

विक्की ने बताया कि इस केंद्र पर उसकी भी परीक्षा है और उसकी जगह विजेंद्र वासी मारोत जिला झज्जर परीक्षा दे रहा है। टीम ने उसे भी काबू कर लिया।

दस्तावेज ऐसे किए प्रमाणित

आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में माना कि उन्होंने एक दूसरे के आधार कार्ड व प्रवेश पत्र पर फोटो चिपका कर स्कैन कर नए पत्र निकलवाए, और इसके जरिये वे केंद्रों में घुसने में कामयाब रहे। दस्तावेजों को प्रमाणित करने के लिए सोनीपत के निजी स्कूल के प्रिंसिपल की नकली मोहर लगाने के साथ साथ हस्ताक्षर भी कर दिए। पुलिस ने मोहर भी बरामद कर ली है।

दाे लाख रुपये में हुआ सौदा

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपितों ने दो लाख रुपए में परीक्षा पास कराने का सौदा किया था। रौनक ने विक्की को यह राशि देनी थी। वहीं विक्की ने यह रकम विजेंद्र को देनी थी। अन्य आरोपितों के बीच भी इसी तरह की डील मानी जा रही है। एसडी माडल स्कूल व इंद्री रोड पर स्थित स्कूल में बनें केंद्रों से भी आरोपितों को काबू कर लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपित इसी गिरोह से संबंधित हो सकते हैं।

एक–दूसरे की जगह दे रहे थे परीक्षा

एसपी गंगाराम पूनिया ने कहा कि पुलिस टीम को मिली सूचना के आधार पर उन्होंने एक परीक्षा केंद्र पर एक–दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनके दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। थाना सिविल लाइन में यह मामला दर्ज किया गया। सिटी व सदर थाना क्षेत्र से भी ऐसा ही एक-एक मामला सामने आया है। तीनों मामले दर्ज कर लिये गए हैं और कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

1 week ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

1 week ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

1 week ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

2 weeks ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

3 weeks ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

3 weeks ago