हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जलभराव के कारण खराब हुईं किसानों की फसलों के मुआवजे की मांग उठाई है। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा की पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण किसानों की फसलों को भारी मात्रा में नुकसान झेलना पड़ा है।
लगातार हुई बारिश से हुए जलभराव की वजह से कपास, बाजरा, मक्का, दाल एवं सब्जियों की फसलें खराब हो गई हैं। इसलिए सरकार को किसानों की फसलों को हुए इस नुकसान की भरपाई कराकर उनके उचित मुआवजा देना चाहिए।
पिछले कई सीजनों से किसानों को बेमौसम बारिश, टिड्डी व अन्य कई कारणों से फसलों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। लेकिन सरकार की ओर से किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। किसानों से फैसला बीमा के नाम पर भी करोड़ों रुपयों की वसूली की जा रही है, लेकिन उन्हें इसके बदले कुछ भी प्राप्त नहीं हो पा रहा है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि किसानों को सरकार की ओर से धान छोड़ कर अन्य फसल बोने पर 7000 रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने का भी ऐलान किया था, लेकिन किसानों को आज तक वह राशि नहीं दी गई। अब सरकार से किसानों का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है।
हुड्डा ने कहा कि किसान बड़ी मात्रा में धान को छोड़कर मक्की की फसल उगा रहे हैं लेकिन उनको न तो उन्हें सरकार द्वारा घोषित प्रोत्साहन राशि मिल पाई और न ही उनकी फसल की एम.एस.पी. पर खरीद हो रही है। मक्के की एमएसपी 1850 रुपए है, लेकिन खरीदा केवल 1000-1100 रुपए में जा रहा था। किसानों को इस प्रकार दुगुना नुक्सान हो रहा है। किसानों ने हो रहे इस नुक्सान की भरपाई करने की सरकार से मांग की है।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…