हरियाणा राज्य सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड (हरको) एक ऐसी बैंक है जो किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराती है। हरको ने हरियाणा के 11 लाख किसानों को ऋण दिया हुआ है, लेकिन इनमें से साढ़े तीन लाख किसान ऐसे हैं जो ऋण नहीं चुका पा रहे हैं। ऐसे खाता धारकों के लिए जो ऋण चुकाने में सक्षम नहीं है, बैंक जल्द ही सेटलमेंट स्कीम लाने की तैयारी में है।
बता दें कि हरको बैंक की तरफ से किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर डेढ़ व्लाख रुपए तक का ऋण दिया जाता है।ब्याज की भरपाई बैंक को सरकार द्वारा की जाती है।
बैंक सरकार से इसकी एवज में सात फीसद ब्याज लेता है। इसमें से तीन फीसद केंद्र सरकार व चार फीसद की भरपाई प्रदेश सरकार द्वारा की जाती है। इस प्रकार निर्धारित समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को बिना ब्याज ऋण की सुविधा मिली हुई है।
वर्तमान समय में बैंक की ओर से प्रदेश भर के 11 लाख किसानों को साढ़े 11 हजार करोड़ रुपयों का ऋण दिया हुआ है, जिनमें से साढ़े तीन लाख किसान ऐसे हैं जो ऋण की राशि को चुकता नही कर रहे हैं। किसानों द्वारा ऋण न चुका पाने के कारण भिन्न भिन्न हैं।
उन साढ़े तीन लाख किसानों में से कुछ की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है तो किसी की मौत कोरोना व अन्य किसी बीमारी के कारण हो चुकी है। अन्य बड़ी संख्या में बचे किसान दूसरे कारणों से ऋण की राशि नहीं चुका पा रहे हैं। इस समस्या के कारण बैंक अधिकारियों को ऋण राशि रिकवरी में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हरको बैंक के चेयरमैन अरविंदर यादव का कहना है कि किसानों की आय बढ़ाई जाए, ताकि ऋण की राशि चुकाने में किसान सक्षम हो सकें। इसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा नई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में बैंक की ओर से जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर दिए जाने वाली ऋण की राशि को दुगुना करने का प्रारूप तैयार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री की ओर से इस बारे मे हरी झंडी मिलते ही किसानों को इसका लाभ प्राप्त होने लगेगा। इसके लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम भी तैयार की जा रही है ताकि किसान एकमुश्त राशि में ऋण की राशि को चुका सकें। साथ ही अन्य जरूरत किसानों को भी ऋण संबंधी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…