Categories: Sports

टोक्यो ओलंपिक: मैच हारे लेकिन हौसला अब भी बुलंद, आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हरियाणा के खिलाड़ी

इस बार जिले से तीन मुक्केबाजों ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया था। लेकिन इस बार मुक्केबाजों को हार का सामना करना पड़ा। ओलंपिक में हुई हार के बावजूद तीनों मुक्केबाजों के हौसले अब भी बुलंद हैं। मुक्केबाजों ने ओलंपिक-2024, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटेंगे।

बॉक्सर विकास के दोस्त नीरज ने बताया कि अभी विकास का अस्पताल में कंधे की चोट का उपचार चल रहा है, इसकी रिकवरी के बाद वह अगले साल मैदान में उतरेगा। इसी साल नवंबर में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में बॉक्सर पूजा बोहरा भाग लेंगी। बॉक्सर मनीष कौशिक आगामी ओलंपिक के लिए पूना में तैयारी करेंगे। 

टोक्यो ओलंपिक: मैच हारे लेकिन हौसला अब भी बुलंद, आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हरियाणा के खिलाड़ी

अगले साल उतरेंगे मैदान में बॉक्सर विकास

बॉक्सर विकास अपनी मां दर्शना देवी और पिता कृष्ण यादव के साथ भिवानी के सेक्टर-13 में रहते हैं। विकास के दोस्त बॉक्सर नीरज ने बताया कि ओलंपिक खेलों से पहले विकास को कंधे में चोट आई थी। जिसकी वजह से वह ओलंपिक में भी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए।

फिलहाल मुंबई के अस्पताल में विकास उपचार ले रहे हैं। ठीक होने के बाद वह फिर से मैदान में उतरेंगे। बॉक्सर नीरज ने बताया कि अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही विकास आगामी प्रतियोगिता में 75 किलोग्राम भार वर्ग में खेलेंगे।

बॉक्सर विकास कृष्णन यादव की उपलब्धियां

  • 2010 में ईरान में हुई एशियाई यूथ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल2011 में विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य2
  • 016 के रियो ओलंपिक व 2012 में लंदन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया
  • 2018 में कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल
  • वर्ष 2018 में ही एशियाई खेलों में कांस्य पदक
  • भारत सरकार की ओर से अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित हैं।
  • वर्तमान में हरियाणा के हिसार जिले में डीएसपी के पद पर तैनात हैं।
  • लगातार तीसरी बार ओलंपिक में क्वालिफाई किया।

मैच हारी है लेकिन हिम्मत नहीं

गांव नीमड़ीवाली की बेटी बॉक्सर पूजा बोहरा फिलहाल विकास नगर कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती हैं। बॉक्सर पूजा बोहरा 75 किलोभार वर्ग में खेलती हैं। पूजा बोहरा ने कहा कि उन्हें ओलंपिक में बहुत कुछ सीखने को मिला है। उसे उम्मीद थी कि वह पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेगी।

पूजा बोहरा ने बताया कि आने वाले 15 से 20 दिन वह भिवानी में अपने परिवार के साथ ही रहेगी। उसके बाद नवंबर में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अभ्यास शुरू करेंगी। साथ ही ओलंपिक-2024 में गोल्ड मेडल हासिल करना उन्होंने अपना लक्ष्य बनाया है, जिसके लिए वह कड़ी मेहनत करेंगी।

बॉक्सर पूजा बोहरा की उपलब्धियां

  • 2010 में गोवा में हुई जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक
  • 2012 में गुवाहाटी में सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
  • 2013 में एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक
  • 2013 में एशियन गेम्स में कांस्य पदक
  • 2019 में बैंकाक में एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
  • 2021 में दुबई में एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
  • 2021 टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया

ओलंपिक 2024 की तैयारियां में जुटेंगे बॉक्सर मनीष कौशिक

फरीदाबाद के गांव देवसर निवासी बॉक्सर मनीष कौशिक ने वर्ष 2008 में बॉक्सिंग में अपना सफर शुरू किया था। ओलंपिक को लेकर बॉक्सर मनीष ने बताया कि यह उनका पहला ओलंपिक मैच था। ओलंपिक में भाग लेना बहुत ही गर्व की बात है और मैंने अपना बेहतर प्रदर्शन करना चाहा लेकिन ब्रिटेन के बॉक्सर के साथ मैच हार गया।

मनीष ने बताया कि अगला ओलंपिक 2024 पेरिस में होना है और अब में उसकी तैयारी करूंगा। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक से ये सीख ली है कि उन्हें अब अपना प्रैक्टिस का लेवल और बढ़ाना होगा, तब वो ओलंपिक में मेडल जीत पाएंगे। मनीष 13 अगस्त को पंचकूला जाएंगे, जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी हरियाणा के ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह रखा है।

फिर 15 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास पर पूरी इंडिया ओलंपिक टीम के लिए सम्मान समारोह में शामिल होंगे। उसके बाद वह अपनी तैयारियों के लिए आर्मी स्पोर्ट्स ऑफ इंस्टीट्यूट पूना जाएंगे।

बॉक्सर मनीष कौशिक की उपलब्धियां 

  • 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स सिल्वर मेडल
  • 2018 एशियाई टेस्ट इवेंट गेम्स गोल्ड मेडल
  • 2019 वर्ल्ड चैंपिनशिप कांस्य पदक
  • 2019 साउथ एशियन गेम्स रजत मेडल
  • गोल्ड मेडल प्रथम इंडियन ओपन इंटरनेशनल 2018
  • सिल्वर मेडल द्वितीय इंडियन ओपन इंटरनेशनल 2019
  • गोल्ड मेडल प्रथम दोहा इंटरनेशनल 2015
  • ब्रोंज मेडल इन 22वां प्रेजिडेंट कप 2015
  • गोल्ड मेडल इन फ्लेकिस स्टेमन इंटरनेशनल टूर्नामेंट2019
  • 2020 क्वालीफाई फोर टोक्यो ओलिंपिक
  • 2020 वर्ल्ड रैंक 6- 2020 अर्जुन अवॉर्ड
  • 2021 बॉक्सम टूर्नामेंट गोल्ड मेडल
  • 2021 टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

3 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 weeks ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago