इस बार जिले से तीन मुक्केबाजों ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया था। लेकिन इस बार मुक्केबाजों को हार का सामना करना पड़ा। ओलंपिक में हुई हार के बावजूद तीनों मुक्केबाजों के हौसले अब भी बुलंद हैं। मुक्केबाजों ने ओलंपिक-2024, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटेंगे।
बॉक्सर विकास के दोस्त नीरज ने बताया कि अभी विकास का अस्पताल में कंधे की चोट का उपचार चल रहा है, इसकी रिकवरी के बाद वह अगले साल मैदान में उतरेगा। इसी साल नवंबर में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में बॉक्सर पूजा बोहरा भाग लेंगी। बॉक्सर मनीष कौशिक आगामी ओलंपिक के लिए पूना में तैयारी करेंगे।
अगले साल उतरेंगे मैदान में बॉक्सर विकास
बॉक्सर विकास अपनी मां दर्शना देवी और पिता कृष्ण यादव के साथ भिवानी के सेक्टर-13 में रहते हैं। विकास के दोस्त बॉक्सर नीरज ने बताया कि ओलंपिक खेलों से पहले विकास को कंधे में चोट आई थी। जिसकी वजह से वह ओलंपिक में भी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए।
फिलहाल मुंबई के अस्पताल में विकास उपचार ले रहे हैं। ठीक होने के बाद वह फिर से मैदान में उतरेंगे। बॉक्सर नीरज ने बताया कि अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही विकास आगामी प्रतियोगिता में 75 किलोग्राम भार वर्ग में खेलेंगे।
बॉक्सर विकास कृष्णन यादव की उपलब्धियां
मैच हारी है लेकिन हिम्मत नहीं
गांव नीमड़ीवाली की बेटी बॉक्सर पूजा बोहरा फिलहाल विकास नगर कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती हैं। बॉक्सर पूजा बोहरा 75 किलोभार वर्ग में खेलती हैं। पूजा बोहरा ने कहा कि उन्हें ओलंपिक में बहुत कुछ सीखने को मिला है। उसे उम्मीद थी कि वह पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेगी।
पूजा बोहरा ने बताया कि आने वाले 15 से 20 दिन वह भिवानी में अपने परिवार के साथ ही रहेगी। उसके बाद नवंबर में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अभ्यास शुरू करेंगी। साथ ही ओलंपिक-2024 में गोल्ड मेडल हासिल करना उन्होंने अपना लक्ष्य बनाया है, जिसके लिए वह कड़ी मेहनत करेंगी।
बॉक्सर पूजा बोहरा की उपलब्धियां
ओलंपिक 2024 की तैयारियां में जुटेंगे बॉक्सर मनीष कौशिक
फरीदाबाद के गांव देवसर निवासी बॉक्सर मनीष कौशिक ने वर्ष 2008 में बॉक्सिंग में अपना सफर शुरू किया था। ओलंपिक को लेकर बॉक्सर मनीष ने बताया कि यह उनका पहला ओलंपिक मैच था। ओलंपिक में भाग लेना बहुत ही गर्व की बात है और मैंने अपना बेहतर प्रदर्शन करना चाहा लेकिन ब्रिटेन के बॉक्सर के साथ मैच हार गया।
मनीष ने बताया कि अगला ओलंपिक 2024 पेरिस में होना है और अब में उसकी तैयारी करूंगा। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक से ये सीख ली है कि उन्हें अब अपना प्रैक्टिस का लेवल और बढ़ाना होगा, तब वो ओलंपिक में मेडल जीत पाएंगे। मनीष 13 अगस्त को पंचकूला जाएंगे, जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी हरियाणा के ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह रखा है।
फिर 15 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास पर पूरी इंडिया ओलंपिक टीम के लिए सम्मान समारोह में शामिल होंगे। उसके बाद वह अपनी तैयारियों के लिए आर्मी स्पोर्ट्स ऑफ इंस्टीट्यूट पूना जाएंगे।
बॉक्सर मनीष कौशिक की उपलब्धियां
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…