बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है। तापमान में हुई वृद्धि के बाद हरियाणा वासियों को सोमवार को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि जल्दी ही मौसम करवट ले सकता है, प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की भी संभावना है। जिसके बाद गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिलेगी। कई दिनों से हवा में लगातार नमी बढ़ती जा रही है।
एक दिन पहले ही हवा में नमी का न्यूनतम स्तर 61 फीसद रहा जबकि अधिकतम स्तर 95 फीसद तक पहुंच गया था। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा।
फसल पर दें खास ध्यान
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि प्रदेश में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके बाद से मौसम के खुश्क रहने की संभावना है। हवा में लगातार बढ़ती नमी को देखते हुए कृषि विशेषज्ञों ने मक्का, गन्ने और धान की फसल का ध्यान रखने की सलाह दी है।
किसानों को दी यह सलाह
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि दिन में तेज धूप और नमी के कारण फसलों में कई तरह की बीमारियां पैदा हो सकती हैं। इन दिनों में ज्यादा नमी के कारण मक्का की फसल में मेडिस पत्ता अंगमारी, धारीदार पर्ण एवं पर्ण छंद अंगमारी जैसी बीमारियां बढ़ सकती हैं।
धान की फसल में पत्ता लपेट सुंडी, तना छेदक और तेला जैसे कीड़े होने की भी संभावना हो सकती है। इसके साथ ही गन्ने की फसल में नमी के कारण कई बीमारियां आ सकती हैं। ऐसे में किसानों को फसल पर खास ध्यान देना होगा।
फसल में किसी भी तरह के लक्षण दिखे तो तुरंत कृषि विशेषज्ञ की सलाह अनुसार दवाई का छिड़काव करें।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…