नगर निगम आयुक्त की भूमिका जिलेवासियों के लिए बेहद अहम होती है क्यूंकी उनके कंधे पर निगम का पूरा कार्यभार होता है और जिले के विकास मे उनकी प्रबल भूमिका होती है। परंतु अगर फ़रीदाबाद की बात करे तो आंकड़े बताते है कि निगम आयुक्त की गद्दी डगमगा सी गई है। लगातार हो रहे तबादलो से आम जनता को मिलने वाली सुविधाओ को बहुत नुकसान पहुंचा है। वर्तमान की बात करें तो यशपाल यादव को निगम आयुक्त का कार्यभार सोंपा गया है।
आंकड़ो की माने तो पिछले 7 सालों मे 17 दफा निगमायुक्त की कुर्सी परिवर्तन का मंज़र देख चुकी है। पिछले एक दशक से राज्य के सबसे महत्वपूर्ण निकाय फरीदाबाद को दो वर्षों से एक सुरक्षित आयुक्त नहीं मिला है। 30 जुलाई को ट्रांसफर हुई गरिमा मित्तल ने करीब तीन महीने तक यह पद संभाला था।
और अब निगम आयुक्त के पद के लिए सात महीने के भीतर यह तीसरा तबादला हुआ है।सूत्रों की माने तो डीसी को इस पद का अतिरिक्त प्रभार छह साल मे चार बार दिया गया है, इसके अलावा दिसंबर 2014 और दिसंबर 2015 के बीच एक साल की अवधि में अधिकतम 6 बार तबादले हुए।
पूर्व नगर निगम पार्षद योगेश ढींगरा कहते हैं, “मौजूदा आर्थिक संकट और अन्य बिंदुओं के चलते, नगर निगम को एक बेहतर और लंबे समय तक टिकने वाले आयुक्त की ज़रूरत है, और उनका मानना है कि यह पद बिना किसी स्थिरता के महज़ एक खेल बनकर रेह गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता एके गौर ने कहा कि बार-बार तबादलों से निवासियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा, “नगर निगम एक ट्रांजिट स्टेशन बन गया है क्योंकि अधिकारियों को कामकाज जानने से पहले ही स्थानांतरित कर दिया जाता है।” इसके अलावा उनका मानना है कि प्रसशन की खराब व्यवस्था के चलते नागरिक सुविधाओं की स्थिति दयनीय है।
दिसंबर 2014 से अब तक की पोस्ट फोल्डर्स की लिस्ट इस प्रकार है :-
यशपाल यादव 1 अगस्त, 2021-वर्तमान. गरिमा मित्तल 30 अप्रैल, 2021-जुलाई 30, 2021
यशपाल यादव 7 जनवरी, 2021- 21 अप्रैल, 2021
यश गर्ग 6 जनवरी, 2020-जनवरी 6, 2021
सोनल गोयल सितंबर 16, 2019-जनवरी 1, 2020
अनीता यादव जनवरी 9, 2019-सितंबर 16, 2019
अतुल कुमार दिसंबर 10, 2018-जनवरी 8, 2019
मोहम्मद शायिन जनवरी 18, 2018-दिसंबर 10, 2018
समीर पाल अगस्त 29, 2017-जनवरी 17, 2018
सोनल गोयल अगस्त 6, 2016-अगस्त 14, 2017
आदित्य दहिया दिसम्बर 22, 2015- अगस्त 5, 2016
अशोक के शर्मा दिसम्बर 7, 2015-दिसंबर 22, 2015
अमित अग्रवाल नवंबर 2, 2015-दिसंबर 6, 2015
अशोक के शर्मा सितम्बर 4, 2015-अक्टूबर 25, 2015
अमित अग्रवाल अगस्त 4, 2015-सितंबर 3, 2015
अशोक के शर्मा फ़रवरी 9, 2015-जुलाई 25, 2015
अमित अग्रवाल दिसम्बर 10, 2014-फरवरी 9, 2015
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…