विज्ञान संस्थान के द्वारा विकसित दामिनी नामक ऐप अब आपके मोबाइल पर बिजली गिरने से 10 मिनट पहले अलर्ट करेगा। दरअसल, मानसून के दौरान बिजली गिरने की आशंका और इससे होने वाली हानि से बचने के उद्देश्य से इस एप को बनाया गया है। आए दिन मानसून के दौरान बारिश होने पर बिजली गिरने से अनेकों लोगों की मौत की खबर सामने आती रहती है। इसमें बूढ़े से लेकर बच्चे भी शामिल होते हैं।
वहीं जानकारोें के मुताबिक देश में हर साल बिजली गिरने से 200 से ज्यादा लोगों की मौत होती है। बारिश के दौरान क्षेत्र में बिजली गिरेगी या नहीं, इसकी जानकारी देने के लिए मौसम विज्ञान संस्थान पुणे ने दामिनी एप विकसित किया है। इससे बिजली गिरने से 5 से 15 मिनट पहले ही अलर्ट मिल जाएगा।
इसके लिए देश के विभिन्न हिस्सों में 48 सेंसर के साथ लाइटनिंग लोकेशन नेटवर्क स्थापित किया गया है। ये नेटवर्क बिजली गिरने व आंधी मार्ग की गति के बारे में सटीक जानकारी देगा और साथ में बिजली गिरने के दौरान उठाए जाने वाले एहतियाती कदम और कुछ सामान्य जानकारी भी एप पर उपलब्ध होगी।
दामिनी बिजली चेतावनी एप्लीकेशन किसानों, नौकरीपेशा, परिवहन और यात्रियों के लिए जीवन की रक्षा करने वाली साबित होगी जो कि समय पर बिजली की चेतावनी देकर जानमाल की क्षति को बचा सकती है। इसे गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रायॅड मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। एप पर नाम, मोबाइल नंबर, पिन कोड, लोकेशन, व्यवसाय रजिस्टर्ड करना होगा।
दामिनी एप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमित सिंह ने जानकारी दी और बताया कि इस ऐप को मोबाइल पर आसानी से अपलोड किया जा सकता है। इतना ही नहीं बारिश के मौसम में जैसे ही बदलाव आता है, तो यह एक ऐप खुद सक्रिय हो जाता है, वहीं बिजली गिरने से पहले ही इस जानकारी को ऐप के माध्यम से ऐप डाउनलोड करने वाले व्यक्ति तक पहुंचा देता है। वहीं उन्होंने अधिक जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केंद्र तेपला से संपर्क करने की सलाह दी हैं।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…