महामारी के कारण पिछले साल स्कूल बंद होने की वजह से प्रदेशभर में कक्षा छठी में पढ़ने वाले एससी विद्यार्थियों के लिए साइकिल मेले का आयोजन नहीं किया जा सका। अब महामारी पर नियंत्रण होने के बाद कक्षा छठी से बारहवीं तक के स्कूल खोले जा चुके हैं। संक्रमितों की संख्या भी धीरे-धीरे कम हो रही है। ऐसे में मौलिक शिक्षा निदेशालय ने साइकिल वितरण के लिए साइकिल मेला लगाने का निर्णय लिया है।
इस मेले का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक जिले के लिए 5-5 लाख रुपए का बजट भी जारी किया गया है। प्रदेश के 22 जिलों के लिए कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपए का बजट संबंधित जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग द्वारा हर साल छठीं कक्षा के उन एससी छात्रों को साइकिल दी जाती हैं, जिन गांवों में माध्यमिक विद्यालय नहीं है और उस गांव से माध्यमिक या उच्च विद्यालय की दूरी दो किलोमीटर या फिर उससे ज्यादा है। विद्यार्थियों को स्कूल में बनाए रखने के लिए उन्हें मुफ्त में साइकिल प्रदान की जाती है।
जिला स्तरीय प्रदर्शनी में प्रस्तुत होंगे मॉडल
पिछले साल महामारी के कारण छठीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में साइकिल वितरित नहीं की गई थी। ऐसे में अब सातवीं कक्षा में हुए इन विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की जाएंगी। साथ ही इस साल छठी में पढ़ने वाले एससी छात्रों को भी साइकिल वितरित की जाएंगी। साइकिल मेले में दुकानदार, डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर, निर्माता भाग लेंगे और जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगे।
तय की राशि से ज्यादा की साइकिल का खर्च अभिभावक को करना होगा वहन
संबंधित विभाग द्वारा बताया गया कि 20 इंच की साइकिल के लिए 2800 रुपए जीएसटी सहित तथा 22 इंच की साइकिल के लिए तीन हजार रुपए जीएसटी सहित तय किए गए हैं। यदि बच्चा इस राशि से ज्यादा की साइकिल पसंद करता है तो वह राशि संबंधित अभिभावक को वहन करनी होगी। साइकिल की खरीद को लेकर विद्यालय स्तरीय कमेटी व मेले आयोजन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की एक कमेटी बनाई जाएगी।
विद्यार्थी अपनी पसंद की साइकिल का करेंगे चुनाव
लाभार्थी विद्यार्थी जिला स्तरीय मेले में अपने-अपने स्कूल मुखिया, एसएमसी प्रधान, अपने अभिभावकों के साथ साइकिल खरीदने के लिए आएंगे और अपनी पसंद की साइकिल का चुनाव करेंगे। इसके लिए एक प्रोफार्मा भरने को दिया जाएगा। उस पर बच्चे के हस्ताक्षर, स्कूल मुखिया और एसएमसी प्रधान/सदस्य के हस्ताक्षर होंगे। संबंधित स्कूल मुखिया साइकिल उपलब्ध होते ही विद्यार्थी के बैंक खाते में राशि जारी करेगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…