अमेरिका के वापस लौटने के बाद से अफगानिस्तान में हर दिन हालत बदतर होते जा रहे हैं। अफगानिस्तान में जबसे तालिबान का राज आया है, तब से लोग उनके लिए कामना कर रहे हैं। अफगानिस्तान के साथ बॉलीवुड के लंबे संबंध रहे हैं। कई फिल्में वहां पर शूट की गई हैं। इनमें से एक अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की फिल्म ‘खुदा गवाह’ भी है। फिल्म में ‘बुजकसी’ नामक एक खेल को मजार शरीफ के पास बहुत ही कठिन परिस्थितियों में शूट किया गया था।
हर कोई अफगानिस्तान के लोगों के लिए दुआ कर रहा है। तब के अफगानी राष्ट्रपति नजीबुल्लाह अहमदजई अमिताभ बच्चन के बड़े फैन थे। अमिताभ बच्चन की फिल्म की शूटिंग के दौरान देश की आधी एयर फोर्स उन्हें सुरक्षा दे रही थी। 2013 में अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पोस्ट पर इस बारे में बताया था।
अफगानिस्तान में रहने वाले लोगों के लिए कहा जाता है कि वो बॉलीवुड फिल्मों के बड़े फैन हैं। उस समय बिग बी ने लिखा था, ‘अफगानिस्तान से सोवियत जा चुके थे और पावर नजीबुल्लाह अहमदजई को सौंप दी गई थी जो कि हिंदी सिनेमा के प्रशंसक थेl वह मुझसे मिलना चाहते थे और उन्होंने मुझे इनवाइट किया और रॉयल ट्रीटमेंट दी। हमें वीवीआइपी गेस्ट की तरह ट्रीट किया गया। हमें सुरक्षाबलों के सानिध्य में इस खूबसूरत देश का भ्रमण करवाया गया। हमारा पारंपरिक स्वागत किया गया। हम होटलों में नहीं रुके, हमारे लिए एक परिवार ने अपना घर खाली कर दिया था।
वहां बड़ी संख्या में लोग बॉलीवुड फिल्मों को देखते हैं। अमिताभ बच्चन और शाहरुख को लेकर वहां जबरदस्त दीवानगी है। इस बारे में आगे बताते हुए अमिताभ बच्चन कहते है, ‘वहां सुरक्षा की समस्या थी। वहां टैंक और जवान सड़कों पर थे। यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल था। हमें खाने पर बुलाया गया था। तब मैं डैनी डेंजोंगपा, बिलू, मुकुल हम हेलीकॉप्टर में बैठकर गए थे। यह बहुत ही अच्छा था। वहां पर एक रिवाज है कि मेहमानों के कदम जमीन पर नहीं पड़ने चाहिए। इसलिए हमें उठा लिया गया था। इसके बाद हमें बुजकसी टूर्नामेंट में लेकर गया जाया गया।
कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग अफगानिस्तान में हो चुकी हैं। तालिबान के खतरे के बावजूद कई मशहूर निर्देशक अफगानिस्तान में फिल्म की शूटिंग करने का खतरा उठा चुके हैं। अफगानिस्तान के लोग बॉलीवुड फिल्मों के काफी दीवाने हैं। कई भारतीय फिल्मों की शूटिंग अफगानिस्तान के विभिन्न इलाको में की जा चुकी है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…