लॉक डाउन के कारण किसानों को भी इस दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ा जिसके चलते अब हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के हित लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं ताकि किसान अपने आप को असुरक्षित महसूस ना करें।
इसी के चलते हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल द्वारा कहा गया है कि गेहूं व सरसों की खरीद का लगभग 90% पैसा ही किसानों के खातों में पहुंचाया जा सका है और अभी भी 10% किसानों का पैसा आढ़तियों के पास पेंडिंग है जिस कारण किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों का जो 10% पैसा आढ़तियों के पास बाकी है यदि आढ़ती उस पैसे को 72 घंटे में किसानों के खातों में नहीं भेजेंगे तो आढ़तियों को किसानों के उस पैसा का ब्याज के साथ वापिस भुगतान करना होगा।
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हरियाणा में 76 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है तथा स्वा 8 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीदी विभिन्न सरकारी एजेंसियों के माध्यम से किसानों से की गई।
खरीदी के बाद किसानों को उनकी फसल का 90% पैसा अब तक उनके खातों में पहुंचाया जा चुका है। लेकिन किसानों की बिक्री का 10% पैसा आढ़तियों के पास किन्हीं कारणों से अभी भी अटका हुआ है।
इसलिए आढ़तियों को 72 घंटों का समय दिया जा रहा है जिसमें वे किसानों का पैसा लौटा दे अन्यथा किसान अपने उस पैसे पर आढ़तियों से ब्याज लेने का हकदार होगा।
अतिरिक्त जानकारी देते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि गेहूं की बंपर फसल के रखरखाव के लिए भी विभाग उच्च स्तर पर कार्य कर रहा है। जिसके तहत भिवानी अनाज मंडी के सामने कृषि विभाग की 10 एकड़ जमीन पर 20 हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए प्रस्ताव पहले ही पास किया जा चुका है।
कृषि मंत्री ने बताया कि दक्षिण हरियाणा के रेगिस्तानी क्षेत्र में विभिन्न नेहरो की टेल स्थापित है या कहे नहर का अंतिम छोर स्थापित है। जिस कारण इन क्षेत्रों में पानी की काफी दिक्कत आती है।
इस समस्या से निपटने के लिए कृषि विभाग टेल वाले क्षेत्रों में सिंचाई विभाग के साथ मिलकर एक्साइन का अलग से पद बनाए जाने की योजना पर कार्य कर रही है। जिसकी जिम्मेदारी खेती में पानी पहुंचाने के लिए लगाई जाएगी। इस योजना के पूर्ण होने से क्षेत्र के किसानों को लगाई लाभ होगा।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…