हरियाली तीज के बाद जैसा कि अब त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है तो ऐसे में लोगों का आपस में मिलना – जुलना, बाजारों में भीड़ – भाड़ आदि सामान्य है। बीते दिनों 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिरों में भीड़ देखने को मिली, देखा गया कि बिना सामाजिक दूरी का पालन किए लोग लाइनों में खड़े रहे तथा उनके फेस पर मास्क भी नहीं थे।
अब इस लापरवाही के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक ही दिन में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए, जबकि अब केवल एकाध मामला ही सामने आ रहा है, और कई दिन तो एक भी मामला नहीं होता।
अगस्त के महीने में स्वतंत्रता दिवस और फिर रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर बस अड्डों, मेट्रो स्टेशन व बाजारों आदि जगहों पर लोगों की एकाएक भीड़ देखने को मिली। इस त्योहारी सीजन में कोराना महामारी से बचाव के प्रति कोई नियमों का पालन करते नहीं दिख रहा। यदि स्थिति ऐसी ही रही तो कोरोना संक्रमण फिर से तेज़ी से फैल सकता है।
पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की जांच के सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट अनुसार एक ही दिन में पांच मामले सामने आए तथा सक्रिय मामले बढ़ कर 13 हो जाने की स्थिति चिंतित व आगाह करने वाली है। जबकि पिछले तीन सप्ताह से एक भी मामला सामना नहीं आया और कोरोना संक्रमितो की संख्या भी केवल पांच रह गई थी।
वर्तमान में सक्रिय 13 संक्रमितों में से सिर्फ एक ही मामला अस्पताल में भर्ती है, जबकि बाकी 12 संक्रमितों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है। रविवार को 1152 सैंपल लिए गए, जिनमें से 694 सैंपल्स की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं, जबकि अपने जिले में स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन जिस प्रकार कोरोना से बचाव के प्रति नियमों का उलंघन किया जा रहा है, लोग न तो फिजिकल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं और न ही फेस मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि स्थिति बिगड़ने में और नियंत्रण से बाहर जाने में कतई भी समय नहीं लगेगा। कोरोना की तीसरी लहर से यदि बचना है तो लोगों को सावधानी बरतनी होगी।
वहीं उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर रामभगत ने बताया कि औद्योगिक नगरी में कोरोना नियंत्रण में है तथा इसे बढ़ने से रोकने के लिए चाहिए कि कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन किया जाए व साथ ही कोरोन रोधी टीके की दोनों डोज ली जाएं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सामाजिक दूरी का पालन करें, घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें तथा बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें अन्यथा नहीं।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…