Categories: Government

पहचान पत्र योजना लाने वाला हरियाणा बना पहला राज्य, असल हकदार को मिलेगा हक

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके माध्यम से हर पात्र परिवार को सभी सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से यह योजना लेकर आई है, इसलिए सभी विभागाध्यक्ष 1 नवंबर तक अपने-अपने विभागों की स्कीमों व सेवाओं को इस योजना से जोडऩा सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री बुधवार को यहां संबंधित विभागाध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे


बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनाने की ऐसी योजना बनाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। अभी तक इस योजना को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी शुरू नहीं किया गया है । यह सरकार की फ्लैगशिप योजना है, जिससे सरकार उन पात्र परिवारों तक पहुंचेगी जो सरकारी योजना का लाभ पाने के असल हकदार हैं और उन्होंने अभी तक उनका लाभ नहीं लिया है।

पहचान पत्र योजना लाने वाला हरियाणा बना पहला राज्य, असल हकदार को मिलेगा हकपहचान पत्र योजना लाने वाला हरियाणा बना पहला राज्य, असल हकदार को मिलेगा हक


एडमिशन में पीपीपी लागू होते ही मिला तत्काल लाभ
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र योजना के लाभ का जिक्र करते हुए कहा कि कॉलेज एडमिशन में पीपीपी को जोडऩे का तत्काल लाभ मिला है। इसकी सराहना खुद कॉलेजों के प्रिंसिपल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एडमिशन से पीपीपी को जोडऩे के बाद विद्यार्थियों का डाटा ऑटोमेटिक वेरिफाई हो गया। इससे 15 मिनट का काम महज 5 मिनट में पूरा हो गया और विद्यार्थियों को वेरिफिकेशन के लिए इधर-उधर नही भटकना पड़ा।

आईटी युग में सेवाओं का सरलीकरण

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान दौर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) का है। इससे सेवाओं का सरलीकरण किया जा रहा है। पीपीपी के शुरू होने से यह आसानी से पता चल जाएगा कि कौन व्यक्ति या परिवार किस योजना का लाभ लेने का पात्र है और किसे इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि कई दफा ऐसे लोग योजनाओं का लाभ ले रहे होते हैं जो उसके असल हकदार नहीं होते।

इसके अलावा कई व्यक्ति कई-कई बार योजनाओं का लाभ ले रहे होते हैं। इससे पहले योजनाओं के लाभार्थियों को वेरिफाई करने का कोई सिस्टम नहीं था। पीपीपी के माध्यम से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन में पूर्ण पारदर्शिता आ रही है। स्मार्टकार्ड के माध्यम से मिलेगा योजनाओं का लाभ.मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अब स्मार्टकार्ड से भी मिलेगा।

स्मार्टकार्ड को पीपीपी से जोड़ा जाएगा। शुरूआत में आयुष्मान भारत, सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना और पेंशन स्कीम को स्मार्ट कार्ड से जोड़ा जा रहा है।

हरियाणा वॉलंटियर प्रोग्राम होगा लॉन्च

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा वॉलंटियर प्रोग्राम के तहत लगभग स्वेच्छा से कार्य करने वाले लोगों को जोड़ा जाएगा। सरकार के जिम्मे बहुत से काम होते हैं, ऐसे में वॉलंटियर के तौर पर युवकों, रिटायर्ड कर्मचारियों, छात्रों की शिक्षा, स्किल डेवलेपमेंट, खेल, कृषि आदि क्षेत्रों में सेवाएं ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि समाज की भागीदारी के बिना कोई भी कार्यक्रम या योजना सफल नहीं होती, एनजीओ व वॉलंटियर आदि के माध्यम से उनके सार्थक परिणाम निकलते हैं। उन्होंने कहा कि इस समर्पण योजना को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर लॉन्च किया जाएगा।


बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के निर्देश पर तैयार इंजीनियरिंग वर्कस पोर्टल से जुड़ी पीपीटी भी दिखाई गई। जिसके तहत कॉन्ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन, उसकी परफॉर्मेंस, आनलाइन वक्र्स अलाटमेंट, टाइम बाउंड पासिंग से जुड़े सभी कार्य पारदर्शी तरीके से होंगे। इस बैठक में मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, एसीएस श्री संजीव कौशल, श्री वीरेंद्र सिंह कुंडू, श्री पीके दास, श्री आलोक निगम, श्री देवेंद्र सिंह, श्री अमित झा, श्री राजीव अरोड़ा, श्री टीवीएसएन प्रसाद, श्री सुमिता मिश्रा, प्रधान सचिव एके सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पांचाल समाज को प्लॉट किए आवंटित, जाने किस शहर में होगी जमीन?

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को एक बहुत बड़ी घोषणा की है…

16 hours ago

हरियाणा में बिहार जा रहे मजदूरों को मिलेगी AC बस सेवा, यात्रा होगा आरामदायक, जानें पूरी खबर

हरियाणा से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। बता…

16 hours ago

पति ने बनवा दिया जिंदा पत्नी का मृ*त्यु प्रमाण पत्र, फिर इंश्योरेंस कंपनी से मिलने पहुंचा?

हरियाणा में एक ऐसा अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी…

18 hours ago

फरीदाबाद में निगम को मिला शिकायतों का पहाड़, सड़क पर गड्ढे हैं फिर भी स्ट्रीट लाइट नहीं

फरीदाबाद में नगर निगम के पास 30 दिनों के अंदर करीब 500 से अधिक शिकायतें…

19 hours ago

फरीदाबाद में अधूरा काम कर ठेकेदार कर रहे मजा, लोग झेल रहे सज़ा

फरीदाबाद में हार्डवेयर चौक पर प्रशासन की लापरवाही साफ तौर से देखी जा रही है…

19 hours ago

फरीदाबाद में बड़े हादसे के बाद भी भी लिया सबक, बैठ गए रेलवे ट्रैक पर

फरीदाबाद में लगातार कई ऐसे हादसे देखे गए हैं जहां लोगों की  लापरवाही से उनकी…

20 hours ago