फरीदाबाद, क्लीन फरीदाबाद-ग्रीन फरीदाबाद अभियान के तहत वार्ड-32 को स्वच्छ बनाने के लिए मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-14 में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम के आयुक्त एवं वार्ड-32 के नोडल अधिकारी यशपाल यादव सहित वार्ड समिति के सदस्यों, वार्ड पार्षद, एनजीओ, कमेटी मैम्बर तथा सीएसआर डा. प्रशांत भल्ला ने मीटिंग में भाग लिया।
मीटिंग में वार्ड-32 की सफाई व स्वच्छता, वार्ड समितियों के गठन और वार्ड में हो रही समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया और समस्त उपस्थित सदस्यों ने वार्ड-32 को क्लीन एवं ग्रीन बनाने हेतु अपने विचार सांझा किए और सुझाव दिए। वार्ड-32 की स्वच्छता को लेकर मीटिंग में वार्ड समिति के सदस्यों को अपने वार्ड में कचरा प्रबंधन से संबंधित मुद्दों की पहचान करने और अपने वार्ड के भीतर आरडब्ल्यूए, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन और मोहल्ला सभाओं का एक नेटवर्क बनाने के लिए कहा गया तथा क्षमता निर्माण और गैप फंडिंग का समर्थन करने के लिए सीएसआर की भागीदारी रहेगी।
इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त एवं वार्ड-32 के नोडल अधिकारी यशपाल यादव ने कहा कि स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान के तहत वार्ड-32 को सफल बनाने के लिए हम सभी को वास्तव में ही सफाई-स्वच्छता के सिपाही बनकर सेवा भाव से मिशनरी रूप में कार्य करना होगा।यह वार्ड कमेटी की जिम्मेदारी है। खुद की भागीदारी होगी तभी हमारा सही रिजल्ट निकलेगा।
इस मौके पर मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-14 की डायरेक्टर प्रशांत भल्ला ने मानव रचना शैक्षणिक संस्थान तथा डा. ओपी भल्ला फाउंडेशन द्वारा फरीदाबाद में किए जा रहे सफाई-स्वच्छता कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनके शिक्षण संस्थान दिवंगत डा. ओपी भल्ला द्वारा दिखलाए मानव कल्याण के मार्ग पर चलते हुए शैक्षणिक कार्याे के साथ साथ समानांतर रूप से समाजसेवी व मानव कल्याण के कार्याे में सदैव उल्लेखनीय योगदान देते रहेगे तथा स्कूल की प्राचार्य ने डा. ओपी भल्ला फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला।
मीटिंग में निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छ फरीदाबाद-सुंदर फरीदाबाद अभियान के तहत हमारा पहला प्रयास वार्ड-32 को कचरा मुक्त बनाना है और अगर निगम कर्मचारियों, वार्ड समिति के सदस्यों, वार्ड पार्षद, एनजीओ, कमेटी मैम्बर तथा सीएसआर तथा फरीदाबाद की जनता का सहयोग रहा तो हम जल्द ही वार्ड-32 को कचरा मुक्त कर देंगे।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…