आरटीए टीम ने दावा किया है कि अधिकांश स्कूली बसों में सेनीटाइजर ही नहीं है। फर्स्ट एड बॉक्स में रखी गई दवाएं एक्सपायरी डेट की हैं, सीसीटीवी और जीपीएस एक्टिव नहीं हैं, बसों में अग्निशामक यंत्र भी नहीं पाए गए हैं। बस चालकों द्वारा सिविल सर्जन की ओर से मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र भी नहीं दिखाए गए। आरटीए टीम ने स्कूल संचालकों को खामियां दूर करने के साथ दोबारा लापरवाही मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
चैकिंग के दौरान आरटीए टीम ने दिल्ली रोड़ स्थित प्राइवेट बस को रोककर जांच की। चैकिंग के दौरान बस में रखे फर्स्ट एड बॉक्स में रखी दवाएं व चोट पर लगाने वाले लोशन एक्सपायरी डेट के मिले। चालकों से जब सवाल किए गए तो उन्होंने कहा चूंकि दो सालों के लंबे अंतराल के बाद बसें शहर में निकालना शुरू हुई हैं। इसलिए फर्स्ट एड बॉक्स की ओर ध्यान ही नहीं दिया। लेकिन अब ठीक करवा लेंगे। टीम द्वारा स्कूल संचालक को हिदायत देकर लौटा दिया गया।
टीम ने बताया कि सोनीपत रोड़ से निकल रहीं शहर के प्रतिष्ठित बसों की भी एक सप्ताह में की गई जांच के दौरान पाया गया कि तीन बसों में सीसीटीवी कैमरे व जीपीएस बंद थे तथा तीन बसों में सेनिटाइजर नहीं मिले। इस पर परिचालक ने बताया कि बच्चों से टीचिंग स्टाफ ने बैग में ही सेनिटाइजर रखने के लिए कहा है। उसने बताया कि सीसीटीवी व जीपीएस को फिर से चालू कराने के लिए मैनेजमेंट ने कंपनी के इंजीनियर को बुलाया है, इन्हे जल्द ही ठीक करा लिया जाएगा। टीम ने स्कूल मैनेजमेंट से बात करके जल्दी ही खामियों को दूर करने की हिदायत दी है।
रोहतक, आरटीए, डॉक्टर संदीप गोयत ने कहा कि 20 सितंबर से पहली से चौथी कक्षा तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। ऐसे में अब बसों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान कई बसों में खामियां मिली हैं। स्कूल संचालकों को खामियां दूर करने के लिए हिदायतें दी गईं हैं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
ऑल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के राज्य प्रधान रवींद्र नांदल ने कहा कि पिछले दो सालों से स्कूली बसें खड़े – खड़े खराब होने लग गई हैं। बसों की बैक्ट्रियां, टायर ट्यूब आदि सब खराब हो चुके हैं। स्कूल संचालक पहले से ही काफी परेशान हैं। ऐसे में सरकार से मांग है कि संचालकों से सख्ती के बजाय थोड़ी नरमी बरती जाए, ताकि वे बसों में जल्दी ही सुधार करा सकें।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…