सरकारी नौकरी करना हर किसी का सपना होता है। हर कोई सरकारी नौकरी के सपने देखता है। 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। उत्तर रेलवे ने अप्रेंटिस के 3000 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 20 सिंतबर से शुरू हो गए है, वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2021 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी उत्तर रेलवे की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए 3 हजार से अधिक रिक्तियां विज्ञापित की गई हैं। रेलवे नौकरी के लिए बंपर नौकरियां निकाली है। नॉर्दन रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने कुल 3093 अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
कुल पद : 3093
उत्तर रेलवे के डिविजन
1)दिल्ली-I
2) दिल्ली-II
3) अंबाला
4) मुरादाबाद
5) लखनऊ
6) फिरोजपुर
योग्यता-किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा हासिल कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए। उम्र सीमा में छूट के नियमों के बारे में जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन शुल्क- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला कैंडिडेट के लिए आवेदन निशुल्क है।
चयन प्रक्रिया- नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी उम्मीदवारों के हाईस्कूल और आईटीआई के अंकों को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इस मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले लोगों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जो लोग प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे, उनका चयन कर लिया जाएगा।