इसे कहते है किस्मत का पलटना, रातों-रात ड्राइवर बना करोड़पति, ऐसे लगी 40 करोड़ रुपए की लॉटरी

    0
    416
     इसे कहते है किस्मत का पलटना, रातों-रात ड्राइवर बना करोड़पति, ऐसे लगी 40 करोड़ रुपए की लॉटरी

    कहते हैं कि जब भगवान देता ह तो छप्पड़ फाड़ कर देता है। भगवान दे देता है कि संभाला भी नहीं जाता। केरल के एक शख्स की किस्मत उस वक्त पलट गई, जब दुबई में उसकी 40 करोड़ रुपए की लॉटरी लग गई। ड्राइवरी का काम कर रहे इस शख्स ने अबू धाबी बिग टिकट ड्रॉ में पहला पुरस्कार जीता है, जो कि 20 मिलियन दिरहम यानी करीब 40 करोड़ रुपए है। कोल्लम जिले के रहने वाले इस शख्स का नाम रंजीत सोमराजन है।

    रंजीत सोमराजन की किस्मत रातों-रात बदल गई। वक्त से पहले किस्मत से ज्यादा कभी किसी को कुछ नही मिलता। रंजीत 2008 में काम के सिलसिले में अपना घर छोड़कर दुबई गए थे। जहां वो लंबे समय से ड्राइवर का काम करके अपना घर चलाते हैं।

    इसे कहते है किस्मत का पलटना, रातों-रात ड्राइवर बना करोड़पति, ऐसे लगी 40 करोड़ रुपए की लॉटरी

    वो बीते 3 सालों से लॉटरी टिकट खरीद रहे हैं। जब समय आता है और किस्मत भी मेहरबान होती है तो वारे-न्यारे हो जाते है। शायद ही उन्होंने सोचा होगा कि एक दिन उनकी लॉटरी खरीदने की यह आदत उन्हें करोड़पति बना देगी। ऐसे में जब सोमराजन को 40 करोड़ रुपए की लाटरी लगी तो वो हैरान रह गए। सोमराजन अपनी पुरस्कार राशि को उन नौ अन्य लोगों के साथ शेयर करेंगे, जिन्होंने टिकट खरीदने के लिए उन्हें आर्थिक मदद की थी।

    इसे कहते है किस्मत का पलटना, रातों-रात ड्राइवर बना करोड़पति, ऐसे लगी 40 करोड़ रुपए की लॉटरी

    देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ कर ये कहावत भी सच हो जाती है जब लॉटरी लगती है। रंजीत ने लॉटरी में 40 करोड़ का इनाम जीता और करोड़पति बन गया। 37 साल के सोनराजन केरल के कोल्लम जिले के रहने वाले हैं। साल 2008 में वो कोल्लम छोड़कर दुबई चले गए और वहीं ड्राइवर की नौकरी शुरू कर दी।

    इसे कहते है किस्मत का पलटना, रातों-रात ड्राइवर बना करोड़पति, ऐसे लगी 40 करोड़ रुपए की लॉटरी

    अगर रातों-रात आपकी किस्मत बदल जाये तो क्या आप मानेंगे, यही हुआ है रंजीत के साथ। उन्होंने जो टिकट खरीदी थी, उसे अबू धाबी बिग टिकट ड्रॉ में पहला इनाम मिला और इनाम की रकम के तौर पर उसे 20 मिलियन दिरहम यानि 40 करोड़ रुपए मिले।