लाखों में है मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी, नौकरी के लिए इन कसौटियों को करना पड़ता है पार

    0
    921
     लाखों में है मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी, नौकरी के लिए इन कसौटियों को करना पड़ता है पार

    भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के पास कई महंगी कारे है। अरबों की संपत्ति के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक एंटीलिया में रहते हैं। कहा जाता है कि, इस 27 मंजिला आलीशान घर की देखरेख करने के लिए करीब 600 नौकरों को काम पर रखा गया है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, मुकेश अंबानी की जिंदगी किसी राजा महाराजा से कम नहीं है।

    उनके पास इस समय 500 से भी अधिक कारें हैं। आज हम बात करेंगे मुकेश अंबानी के ड्राइवर के बारे में जिन्हें करीब 2 लाख रुपए से भी ज्यादा की तनख्वाह दी जाती है। कहा जाता है कि, मुकेश अंबानी का ड्राइवर बनने के लिए व्यक्ति को कई कसौटी पर खरा उतरना पड़ता है।

    लाखों में है मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी, नौकरी के लिए इन कसौटियों को करना पड़ता है पार

    इनका ड्राइवर बनने के लिए ड्राइवरों को कई परीक्षण से गुजरना पड़ता है। अंबानी को कारों का बहुत शौक है। उनके पास दुनिया की कई महंगी कारें हैं। उनके पास एक कार बीएमडब्ल्यू 760li है जो पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है। इस कार की कीमत लगभग 8 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जाती है। ऐसे में इन महंगी कारों का ड्राइवर चुनने के लिए खास ध्यान दिया जाता है।

    लाखों में है मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी, नौकरी के लिए इन कसौटियों को करना पड़ता है पार

    मुकेश अंबानी अपने ड्राइवरों को काफी मोटी सैलरी देते है। अंबानी का ड्राइवर बनने के लिए सबसे पहले कुछ कंपनियों को ठेका दिया जाता है जिनके माध्यम से ड्राइवर के लिए वैकेंसी निकाली जाती है। इसके बाद यह कंपनी कुछ चुनिंदा ड्राइवरों को बुलाती है और उनका टेस्ट कर कुछ खास ड्राइवरों को सिलेक्ट किया जाता है। इसके बाद इन ड्राइवरों का भी एक फाइनल टेस्ट होता है जिसमें से किसी एक व्यक्ति को सिलेक्ट किया जाता है।

    mukesh ambani

    मुकेश अंबानी बहुत ही लग्जरी ज़िंदगी जीते हैं। उनके एक ड्राइवर की महीने की सैलरी 2 लाख रूपये से भी अधिक होती है। तो साल में 24 लाख से भी ज्यादा कमाता है इनका ड्राइवर।