Categories: Government

गृह मंत्री अनिल विज की खासियत में दिया अविवाहित शब्द का विकल्प, अभ्यर्थी दिखें असमंज

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इन दिनों पुलिस सब इंस्पेक्टर (महिला पुरुष) परीक्षा में कुछ ऐसे सवाल और विकल्प दिए गए जिसे देख परीक्षा देने वाले भी असमंजस में पड़ गए। इस परीक्षा में हरियाणा के वर्तमान के गृह मंत्री अनिल विज की खासियत के बारे में सवाल पूछा गया था, वहीं इसके विकल्प के तौर पर एक अविवाहित शब्द भी प्रयोग में लाया गया था।

नकल और पेपर लीक रोकने को लेकर पूरा प्रशासनिक और पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। सभी 568 परीक्षा केंद्रों का एचएसएससी मुख्यालय में लाइव टेलीकास्ट रहा। सब इंस्पेक्टर के कुल 465 पदों के लिए कुल 2, 14,808 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 400 पुरुष पदों के लिए 1,58,207 और महिला के 65 पदों के लिए 56,601 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

पुरुषों के लिए दस जिलों पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पानीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुबह 9 से 10.30 बजे तक हुई परीक्षा में 1,07,580 परीक्षार्थी पहुंचे। वहीं, दोपहर बाद 3 से 4.30 के सत्र में कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला, यमुनानगर और पानीपत में 36,790 महिलाएं परीक्षा देने पहुंचीं।

इतना ही नहीं, कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह के गांव खदरी को लेकर भी सवाल पूछा गया कि खदरी शब्द किस जाति, समुदाय, गौत्र या खादर से संबंधित है। दरअसल, यह प्रश्न इतने असमंजस वाले थे जिसके कारण इन सवालों को लेकर परीक्षार्थियों ने आपत्ति जताई है। कड़ी सुरक्षा में हुई परीक्षा के 71 नंबर प्रश्न के तौर पर गृह मंत्री अनिल विज की खासियत पूछी गई। इसके सवाल के जवाब में चार विकल्प दिए गए हैं। क्या वे उच्च शिक्षित हैं, पहले भी गृह मंत्री रह चुके हैं, वे अविवाहित हैं या वे पुलिस अधिकारी रह चुके हैं।

इसी प्रकार प्रश्न संख्या 66 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी से संबंधित सवाल पूछा गया। खदरी से क्या अभिप्राय है। हर प्रश्न की तरह इसके लिए भी चार विकल्प दिए हैं। जैसे जाति का नाम, समुदाय, गोत्र का नाम, खादर क्षेत्र के कारण या उपरोक्त में से कोई नहीं।

उक्त परीक्षा देने वाले छात्रों ने बताया कि इस प्रकार से सवालों का पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती से कोई संबंध नहीं। ये सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल नहीं है, इसलिए वे आपत्ति दर्ज कराएंगे। रविवार को सब इंस्पेक्टर पद की परीक्षा कड़े पहरे में हुई। सुबह और शाम दो सत्रों में हुई परीक्षाओं में 68 प्रतिशत पुरुषों और 65 प्रतिशत महिलाओं ने भाग लिया ।

Muskan Gautam

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago