भीषण सड़क हादसे में उड़े कार के परखच्चे, चंद सेकेंड पहले कार में बैठे एक अध्यापक बाल बाल बच्चे

0
242
 भीषण सड़क हादसे में उड़े कार के परखच्चे, चंद सेकेंड पहले कार में बैठे एक अध्यापक बाल बाल बच्चे

आए दिन दूर दराज से तो कभी पास से भी सड़क दुर्घटना के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। कई बार हादसे ऐसे होते हैं जिन्हें सुन किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए। कई बार हादसे देखते देखते कब चमत्कार में तब्दील हो जाएं कोई कह भी नहीं सकता। ऐसा ही एक नजारा हरियाणा के अंतर्गत आने वाले जींद जिलें में सोमवार सुबह देखने को मिला। दरअसल, यह पूरा वाक्य उचाना पुराने बस अड्डे के पास हैं।

जब जब सड़क के एक किनारे गाड़ी को खड़ी करके उसमें एक अध्यापक गाड़ी के अंदर अपना सामान रख ही रहें थे कि अचानक इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार वाहन आया और कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए, जिनमें 4 अध्यापक है।

भीषण सड़क हादसे में उड़े कार के परखच्चे, चंद सेकेंड पहले कार में बैठे एक अध्यापक बाल बाल बच्चे

हादसे में घायल हुए 5 लोगों में से 4 मास्टर मेवात ड्यूटी पर जा रहे थे। कुल 5 व्यक्तियों को काफी चोट लगी है। जसबीर दबलैन, राजेश डुमरखां, नरेश उदयपुर, सचिन खेड़ी मसानिया व एक अन्य जिनको नागरिक हॉस्पिटल उचाना से जिन्दल अस्पताल हिसार लेकर गये है।

भीषण सड़क हादसे में उड़े कार के परखच्चे, चंद सेकेंड पहले कार में बैठे एक अध्यापक बाल बाल बच्चे

स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।वहीं सबसे हैरान करने वाली तो यह थी इसमें चंद सेकेंड पहले कार में बैठे अध्यापकों को तनिक भी खरोंच तक नहीं आई। बताया जा रहा है जिस गाड़ी ने कार को टक्कर मारी वो नरवाना की तरफ से आ रही थी। यह पूरा वाक्या सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया और इसी के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही हैं।