ग्रेटर फरीदाबाद को मिलेगी नई सौगात, ऊंची इमारतों में अब नहीं होगा कोई बड़ा हादसा।

0
495
 ग्रेटर फरीदाबाद को मिलेगी नई सौगात, ऊंची इमारतों में अब  नहीं होगा कोई बड़ा हादसा।

जैसा कि हमें पता है कि ग्रेटर फरीदाबाद कितना स्मार्ट बनता जा रहा है । इसके अंदर प्रवेश करते ही ऊंची – ऊंची बहुमंजिला इमारतें दिखाई देने लगती हैं। एक दशक से यहां आबादी बड़ी तेजी से बढ़ी है। हजारों फ्लैटों में डेढ़ लाख से अधिक लोग रह रहे हैं और यह संख्या निरंतर बढ़ने पर ही है । इसके अलावा सूरजकुंड रोड सहित अन्य जगहों पर भी यह इमारते हैं ।

ग्रेटर फरीदाबाद को मिलेगी नई सौगात, ऊंची इमारतों में अब नहीं होगा कोई बड़ा हादसा।

यहां हर चीज की सुविधा बहुत अच्छी है, मगर एक परेशानी है जिससे लोगों को जूझना पड़ता है जोकि है आग आग बुझाने की समस्या ।यहां आग लगने की सूरत में गुरुग्राम का मुंह ताकना पड़ता है ।जब तक वहां से मशीन आती है तब तक बहुत नुकसान हो चुका होता है। अब स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी बहुमंजिला इमारतों में आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग को हाइड्रोलिक मशीन देगी। इसके लिए जल्द ग्लोबल टेंडर किया जाएगा ।मशीन की कीमत 10 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है ।

ग्रेटर फरीदाबाद को मिलेगी नई सौगात, ऊंची इमारतों में अब नहीं होगा कोई बड़ा हादसा।

सबसे अहम बात तो यह है कि ग्रेटर फरीदाबाद में कोई दमकल केंद्र ही नहीं है ।यहां के अग्निशमन विभाग के पास केवल 12 मीटर( 35 फुट )ऊंचाई तक पानी फेंकने की क्षमता वाली मशीनें हैं और बहुमंजिला इमारतों की संख्या तकरीबन 200 से अधिक हैं ।इनमें से 22 से 23 मंजिल तक इमारतें हैं। आपात स्थिति में विभाग की मशीनें इन इमारतों में मुश्किल से तीन से चार मंजिल तक पानी फेंक पाती है। ऐसी स्थिति में हाइड्रोलिक मशीन उपयोगी होती है।

ग्रेटर फरीदाबाद को मिलेगी नई सौगात, ऊंची इमारतों में अब नहीं होगा कोई बड़ा हादसा।

इस पर स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी गरिमा मित्तल ने कहा ‘जल्द ग्लोबल टेंडर लगाया जाएगा बेहतर मशीन मंगवा आएंगे जिससे अधिक ऊंचाई तक आग बुझाई जा सके’ ।

ग्रेटर फरीदाबाद को मिलेगी नई सौगात, ऊंची इमारतों में अब नहीं होगा कोई बड़ा हादसा।

हाइड्रोलिक मशीन लाने को लेकर ग्रेटर फरीदाबाद कनफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के प्रधान निर्मल कुलशेत्र ने तिगांव के विधायक राजेश नागर और फरीदाबाद विधानसभा के विधायक नरेंद्र गुप्ता को पत्र लिखा। ग्रेफ में रहने वाले कपिल पाराशर और सुरेंद्र गुप्ता बताते हैं कि इस तरह का मामला कई बार ग्रीवेस कमेटी सहित अन्य बैठकों में उठ चुका है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग को भी शिकायत की जा चुकी है । हाइड्रोलिक मशीन आने से काफी राहत मिलेगी ।

ग्रेटर फरीदाबाद को मिलेगी नई सौगात, ऊंची इमारतों में अब नहीं होगा कोई बड़ा हादसा।