पति पत्नी का आपसी गृह कलह बना जी का जंजाल, तीनों बच्चों को जहर देकर दंपत्ति ने की आत्महत्या

0
359
 पति पत्नी का आपसी गृह कलह बना जी का जंजाल, तीनों बच्चों को जहर देकर दंपत्ति ने की आत्महत्या

कहते हैं बच्चे तो मां बाप की जान और शान होते हैं। मां बाप चाहे खुद दिन भर धूप में मेहनत करें मगर अपने बच्चों को तनिक भी आंच नहीं आने देते हैं। मगर आपने कहीं देखा हैं कि एक मां बाप जिसे हर व्यक्ति का पालन हार कहा जाता हैं, उन्होंने ही अपने नन्हें मुन्ने मासूमों की जान ले ली हैं।

ऐसा ही कुछ असल में घटित हुआ हैं, हरियाणा के पलवल के अंतर्गत आने वाले औरंगाबाद गांव में। जहां परिवार के 5 लोगों के शव बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक परिवार के इन सभी सदस्यों ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पति पत्नी का आपसी गृह कलह बना जी का जंजाल, तीनों बच्चों को जहर देकर दंपत्ति ने की आत्महत्या

गौरतलब, पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मंगलवार की रात को झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना अधिक बढ़ा की दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया। उन्होंने खुद जहर खाने से पहले अपने तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ दिया। पति-पत्नी के शव बरामद किए। पुलिस पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है।

पति पत्नी का आपसी गृह कलह बना जी का जंजाल, तीनों बच्चों को जहर देकर दंपत्ति ने की आत्महत्या

इस तरह के वारदात कहीं न कहीं लोगों की मानसिकता का परिचय देता हैं। मगर लोगों को समझना होगा कि यह सब देख बच्चों में मानसिक तनाव को बढ़ावा देता हैं। इसलिए जरूरत हैं परिजन हर समस्या को बातचीत से हल करें। इस तरह मासूमों को मौत के घाट में उतारना किसी भी समय का हल नहीं हैं।