फेसबुक में बिजी थी मां बच्चों की 10वीं मंजिल से नीचे गिरने से मौत, महिला को मासूम की चीख भी नहीं सुनाई दी

    0
    425
     फेसबुक में बिजी थी मां बच्चों की 10वीं मंजिल से नीचे गिरने से मौत, महिला को मासूम की चीख भी नहीं सुनाई दी

    इंसान जब भी किसी चीज का जब ओवरयूज करता है तो वह नुकसान ही देती है। सोशल मीडिया की लत लोगों को बर्बादी की ओर लेती जा रही है। सब भूल कर लोग ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं, जिसका हरजाना उन्हें कई तरीकों से चुकाना पड़ रहा है। युवा सोशल मीडिया के दलदल में धंसता जा रहा है, इतना ही नहीं आजकल देखा जाता है कि महिलाएं, खासकर हाउस वाइव्स सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने लगी हैं।

    आज के स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई अपने मोबाईल में ही मगन रहता है। सोशल मीडिया की लत आपके साथ क्या कुछ कर सकती है, इसका दिल दहलाने वाला उदहारण रोमानिया से सामने आया है। रोमानिया के प्लॉइस्टी शहर में एक महिला के जुड़वा बच्चे उस वक्त 10वीं मंजिल से गिरकर मर गए, जब वह सोशल मीडिया पर व्यस्त थी।

    फेसबुक में बिजी थी मां बच्चों की 10वीं मंजिल से नीचे गिरने से मौत, महिला को मासूम की चीख भी नहीं सुनाई दी

    हम अपने आसपास जहां भी नजर घुमाएं अधिकतर लोग अपने फोन में घुसे रहते हैं। कई बार सोशल मीडिया की ऐसी सनक आपके परिवार को तबाह भी कर सकती है। महिला फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग में इस कदर मशगूल थी की उसे पता ही नहीं चला कब उसके दो साल के मासूम खेलते-खेलते 10वीं मंजिर से गिर गए। वहां के लोग महिला की काफी आलोचना कर रहे हैं। महिला अब बीते हुए वक्त को लौटा नहीं सकती और अपने बच्चों के खोने के गम में डूबी हुई है।

    फेसबुक में बिजी थी मां बच्चों की 10वीं मंजिल से नीचे गिरने से मौत, महिला को मासूम की चीख भी नहीं सुनाई दी

    मां फ़ेसबुक में इस कदर व्यस्त थी कि उसे यह भी होश नहीं रहा कि उसके दो जुड़वा बेटे दसवीं मंजिल से गिरकर मर गए हैं। महिला लाइव चैट में इतनी खो गई थी की उसे यह भी खबर नहीं थी कि उसके बच्चे कहां है। बच्चों के साथ हुए इस हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर महिला को बताया कि उसके बच्चे अब नहीं रहे।

    फेसबुक में बिजी थी मां बच्चों की 10वीं मंजिल से नीचे गिरने से मौत, महिला को मासूम की चीख भी नहीं सुनाई दी

    सभी लोग स्मार्टफोन और सोशल मीडिया का प्रयोग कर रहे हैं। सोशल मीडिया ने कई लोगों की ज़िंदगी बर्बाद की है। महिला का नाम एंड्रिया वायलेट पेट्रीस बताया जा रहा है। वह अपने दोस्तों के साथ लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए एक कमरे में बैठी थी और उसके बच्चे मोइस क्रिस्टियन पेट्रीस और बीट्राइस-एरिका पेट्रीस दूसरे कमरे में खेल रहे थे। खेलते-खेलते बच्चे खिड़की के पास पहुंच गए और गलती से नीचे गिर गए।