कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें साड़ी पहनी एक महिला को रेस्तरां में आने की अनुमति नहीं दी गई। चर्चा में आने के बाद इस रेस्तरां की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने हेल्थ ट्रेड लाइसेंस न होने पर रेस्तरां को बंद करने का नोटिस जारी किया है।
रेस्तरां को जारी किया नोटिस
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने बताया कि मामला सामने आने पर एक्विला रेस्तरां को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही हेल्थ ट्रेड लाइसेंस न होने पर जुर्माने के साथ–साथ क्लोजर नोटिस भी जारी किया गया। यह रेस्तरां अंसल प्लाजा में स्थित है।
बता दें कि 24 सितंबर को यह नोटिस जारी किया गया। पब्लिक हेल्थ इंस्पेक्टर ने जांच पड़ताल में पाया कि बिना हेल्थ ट्रेड लाइसेंस के यह रेस्तरां चल रहा था। साथ ही रेस्तरां में अस्वच्छता भी मिली। इसके बाद 48 घंटे के भीतर ही रेस्तरां मालिक को इसे बंद करने का आदेश जारी किया गया।
नोटिस में आगे कहा गया कि अगर रेस्तरां मालिक आदेश का पालन नहीं करता है तो बिना किसी अगले नोटिस के उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। रेस्तरां की सीलिंग भी इसमें शामिल है। वहीं नोटिस के जवाब में मालिक ने बताया कि यह रेस्तरां बंद कर दिया है।
यह था पूरा मामला
Half naked ladies with skirt slits high up their thighs are welcomed graciously by these restaurants. But a smartly dressed lady in a graceful #saree is not allowed?
— Sweta Tripathi (@swetatripathi14) September 23, 2021
Netizens call it'assault on our culture'#aquilarestaurant pic.twitter.com/zF716btFnM
पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर दक्षिणी दिल्ली के एक रेस्तरां का वीडियो खूब वायरल हो रहा था। महिला का दावा है कि साड़ी पहनने के चलते उसे रेस्तरां में एंट्री नहीं दी गई। साथ ही रेस्तरां के स्टाफ पर महिला ने बदसलूकी के भी आरोप लगाए।
https://www.instagram.com/p/CUH0D9HqSgB/?utm_medium=copy_link
दूसरी ओर रेस्तरां ने अपने बचाव में कहा था कि यह रेस्तरां एक घरेलू ब्रांड है जो भारतीय समुदाय का सम्मान करने में विश्वास करता है। आधुनिक से लेकर पारंपरिक सभी ड्रेस कोड में अपने मेहमानों का अभिनंदन करता है।
रेस्तरां ने दावा किया था कि यह विवाद जगह को लेकर था, न कि साड़ी को लेकर। साथ ही महिला ने मैनेजर को थप्पड़ भी मारा था।