हरियाणा कला परिषद के सौजन्य से नाट्य कार्यशाला का आयोजन,गांधी जयंती से शुरू होकर हरियाणा दिवस पर समापन

हरियाणा कला परिषद के सहयोग से मासिक नाट्य कार्यशाला का आयोजन गांधी जयंती के अवसर पर किया जा रहा है। 2 अक्तूबर से शुरू होने वाली इस नाट्य कार्यशाला का समापन हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में 1 नवंबर को किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यशाला में आने वाले प्रतिभागियों द्वारा तैयार किए गए नाटक का प्रदर्शन भी किया जाएगा। प्रदेश में रंगमंचीय गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा कला परिषद रंगमंच मं सक्रिय कलाकारों को सहयोग कर रही है।

इस नाट्य कार्यशाला का आयोजन फोर्थ वाॅल प्रोडक्शन्स द्वारा किया जा रहा है, जिसमें बैठानिया सेंटर भी सहयोग कर रहा है। 2 अक्तूबर से शुरू होकर एक माह तक चलने वाली इस कार्यशाला का आयोजन बी0 के0 चैक के पास बैठानिया सेंटर में शाम 4 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यशाला में 10 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। इस कार्यशाला का शुभारंभ गांधी जयंती के अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक के साथ किया जाएगा।


शहर के बच्चों को रंगमंच के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के लिए ही इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डाॅ0 अंकुश शर्मा मुख्य प्रशिक्षक के रूप में कार्य करेंगे। डाॅ0 शर्मा इस वर्कशाॅप में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को रंगमंच की बारीकियाँ सिखाने के अंतर्गत अभिनय तकनीक, आवाज़ एवं उच्चारण, शारीरिक गतिविधियाँ, इम्प्रोवाइज़ेशन, स्टेज क्राफ्ट, मैकअप, रंगमंचीय खेल एवं गतिविधियाँ, रंगमंच में संगीत का महत्व, प्रकाश एवं ध्वनि का महत्व, शिक्षा में रंगमंच आदि पहलुओं पर प्रकाश डालने के साथ ही एक नाटक का भी निर्माण करेंगे। उनके साथ सुरेश कुमार कार्यशाला में सहायक के तौर पर कार्य करेंगे और कार्यशाला संयोजक के तौर पर दीपक पाल सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस कार्यशाला में हास्य नाटक “अंत भला तो सब भला“ नाटक तैयार किया जाएगा। यह नाटक 16वीं सदी के फ्रेंच नाटक के अंग्रेजी में किए गए अनुवाद ’रोरी अफोरसेड’ का हिन्दी रूपांतरण है। इस कार्यशाला के प्रतिभागी एक नुक्कड़ नाटक में भी हिस्सा लेंगे। इस नुक्कड़ नाटक में शामिल सामाजिक संदेश को शहर में कई जगह पर प्रदर्शित किया जाएगा।



इस रंगमंचीय कार्यशाला में विशेषज्ञों के तौर पर रंगमंचीय खेल एवं गतिविधियों के लिए श्री कृष सारेश्वर, मैकअप की जानकारी देने के लिए श्री शमीम आलम, बाॅडी मूवमेंट की बारीकियाँ सिखाने के लिए श्री राघवेन्द्र अलासे, रंगमंच में संगीत की भूमिका बताने के लिए श्री अनिल मिश्रा, रंगमंच में प्रकाश तथा मंचीय गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी देने के लिए श्री दीपक पाल सिंह आदि भी शामिल हो रहे हैं।


रंगमंच में दिलचस्पी रखने वाले बच्चों और युवाओं के लिए यह कार्यशाला एक अच्छा अवसर है, जिसमें खेल-खेल में सीखने की परंपरा का निर्वहन किया जाएगा। इसके साथ ही गांधी जयंती के अवसर पर शुरू होने वाली कार्यशाला का समापन हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में किया जाएगा।

Muskan Gautam

Published by
Muskan Gautam

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

6 days ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

6 days ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

6 days ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

1 week ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

2 weeks ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

2 weeks ago