हरियाणा कला परिषद के सौजन्य से नाट्य कार्यशाला का आयोजन,गांधी जयंती से शुरू होकर हरियाणा दिवस पर समापन

हरियाणा कला परिषद के सहयोग से मासिक नाट्य कार्यशाला का आयोजन गांधी जयंती के अवसर पर किया जा रहा है। 2 अक्तूबर से शुरू होने वाली इस नाट्य कार्यशाला का समापन हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में 1 नवंबर को किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यशाला में आने वाले प्रतिभागियों द्वारा तैयार किए गए नाटक का प्रदर्शन भी किया जाएगा। प्रदेश में रंगमंचीय गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा कला परिषद रंगमंच मं सक्रिय कलाकारों को सहयोग कर रही है।

इस नाट्य कार्यशाला का आयोजन फोर्थ वाॅल प्रोडक्शन्स द्वारा किया जा रहा है, जिसमें बैठानिया सेंटर भी सहयोग कर रहा है। 2 अक्तूबर से शुरू होकर एक माह तक चलने वाली इस कार्यशाला का आयोजन बी0 के0 चैक के पास बैठानिया सेंटर में शाम 4 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यशाला में 10 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। इस कार्यशाला का शुभारंभ गांधी जयंती के अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक के साथ किया जाएगा।


शहर के बच्चों को रंगमंच के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के लिए ही इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डाॅ0 अंकुश शर्मा मुख्य प्रशिक्षक के रूप में कार्य करेंगे। डाॅ0 शर्मा इस वर्कशाॅप में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को रंगमंच की बारीकियाँ सिखाने के अंतर्गत अभिनय तकनीक, आवाज़ एवं उच्चारण, शारीरिक गतिविधियाँ, इम्प्रोवाइज़ेशन, स्टेज क्राफ्ट, मैकअप, रंगमंचीय खेल एवं गतिविधियाँ, रंगमंच में संगीत का महत्व, प्रकाश एवं ध्वनि का महत्व, शिक्षा में रंगमंच आदि पहलुओं पर प्रकाश डालने के साथ ही एक नाटक का भी निर्माण करेंगे। उनके साथ सुरेश कुमार कार्यशाला में सहायक के तौर पर कार्य करेंगे और कार्यशाला संयोजक के तौर पर दीपक पाल सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस कार्यशाला में हास्य नाटक “अंत भला तो सब भला“ नाटक तैयार किया जाएगा। यह नाटक 16वीं सदी के फ्रेंच नाटक के अंग्रेजी में किए गए अनुवाद ’रोरी अफोरसेड’ का हिन्दी रूपांतरण है। इस कार्यशाला के प्रतिभागी एक नुक्कड़ नाटक में भी हिस्सा लेंगे। इस नुक्कड़ नाटक में शामिल सामाजिक संदेश को शहर में कई जगह पर प्रदर्शित किया जाएगा।



इस रंगमंचीय कार्यशाला में विशेषज्ञों के तौर पर रंगमंचीय खेल एवं गतिविधियों के लिए श्री कृष सारेश्वर, मैकअप की जानकारी देने के लिए श्री शमीम आलम, बाॅडी मूवमेंट की बारीकियाँ सिखाने के लिए श्री राघवेन्द्र अलासे, रंगमंच में संगीत की भूमिका बताने के लिए श्री अनिल मिश्रा, रंगमंच में प्रकाश तथा मंचीय गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी देने के लिए श्री दीपक पाल सिंह आदि भी शामिल हो रहे हैं।


रंगमंच में दिलचस्पी रखने वाले बच्चों और युवाओं के लिए यह कार्यशाला एक अच्छा अवसर है, जिसमें खेल-खेल में सीखने की परंपरा का निर्वहन किया जाएगा। इसके साथ ही गांधी जयंती के अवसर पर शुरू होने वाली कार्यशाला का समापन हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में किया जाएगा।

Muskan Gautam

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago