फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए पुलिस थाना मुजेसर की टीम ने 2 दिन पहले बैटरी चोरी करने के शक में की गई एक युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम योगेश तथा पंकज है जो फरीदाबाद के गांव मुजेसर के रहने वाले हैं। पुलिस को दी अपनी शिकायत में मृतक दीपक के पिता ने बताया कि वह सेक्टर 7 स्थित इंदिरा कॉलोनी का निवासी है और उनके दो बेटे दीपक और राजू हैं। दिनांक 30 सितंबर दोपहर करीब 12:00 बजे जब वह मुजेसर मार्केट से जा रहा था तो उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि ऑटो की बैटरी चोरी के शक में उसके बेटे दीपक के साथ किसी ने मारपीट की है। सूचना मिलते ही वह अपने बेटे की तलाश करने लगा और शाम करीब 5:00 बजे उन्हें पता चला कि उनका बेटा दीपक रेलवे लाइन के नजदीक मशीन मार्केट के पीछे पड़ा हुआ है।
वह जब अपने बेटे को देखने वहां पहुंचे तो दीपक तड़प रहा था। जब उसके पिता ने उसके साथ मारपीट करने वालों के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि आरोपी योगेश और पंकज ने उसके साथ लाठी-डंडे और लात घुसों से मारपीट की है। आरोपियों को शक था कि उनके ऑटो की बैटरी दीपक ने चोरी की है। इसी शक के चलते उन्होंने दीपक के साथ मारपीट की थी। दीपक के पिता दीपक को हस्पताल पहुंचाने का बंदोबस्त करने लगे कि दीपक ने वहीं रेलवे लाइन के पास अपने पिता के सामने ही दम तोड़ दिया।
इसके पश्चात मृतक के पिता की शिकायत पर थाना मुजेसर में आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने इस मामले में दो आरोपियों योगेश तथा पंकज को मुजेसर की मार्केट से कल गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें आरोपियों से इस मामले में गहनता से पूछताछ करके इसमें शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…