फरीदाबाद: हरियाणा एमेच्योर वुशु एसोसिएशन ने समाजसेवी शिव दत्त शर्मा को जिला फरीदाबाद वुशू का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की विधिवत औपचारिकता पूरी करने राज्य कमेटी के उपाध्यक्ष व कार्यकारी सचिव राजकुमार व जिला वुशू संघ ‘भिवानी के सचिव राजीव दीक्षित स्वदेशी रक्षक संघ के कार्यालय में पहुंचे। यहां उन्होंने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष शिव दत्त शर्मा से जिला फरीदाबाद में वुशु खेल के प्रति युवाओं के रूझान व और भी अधिक लोकप्रिय बनाने व इस खेल को प्रोत्साहित करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
अपनी नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष शिव दत्त शर्मा ने राज्य वुशू संघ को आश्वस्त किया कि जिस विश्वास के साथ उन्हें वुशु खेल को प्रोत्साहित करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उनके जिलाध्यक्ष बनने पर कोच बलविन्द्र , सुनिल दत्त शर्मा ,राजीव दीक्षित स्वदेशी रक्षक संघ फरीदाबाद के प्रधान सुरेन्द्र यादव , शिव नारायण वर्मा आदि ने बधाई दी।
शिव दत्त शर्मा ने कहा कि वुशु खेल के बारे में जितना कुछ वे जानते हैं, उससे वे यह तो कह सकते हैं कि मार्शल आर्ट की विधाओं जैसे जूडो-कराटे, ताइक्वांडो की तुलना में वुशू कम चर्चित है, लेकिन बात यदि दमखम दिखाने की करें तो यह खेल इन दोनों खेलों से कहीं आगे साबित होता है उन्होने कहा की आज के युग में वुशु जैसे मार्शल आर्ट खेलों का हमारे देश की बेटियों के लिए होना बहुत जरूरी है ,,क्योंकि आज हमारी बेटियां ना तो गर्भ मै सुरक्षित है और ना ही समाज में इसलिए मनचलो को मुँह तोड जवाब देने के लिए वुशू जैसे खेल में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए । उन्होने ने कहा की फरीदाबाद में धीरे-धीरे खिलाडि़यों में इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी तक इस खेल से जिला की बेटियां कम जुड़ी हैं, इसके लिए वे प्रयास करेंगे कि बेटियों को इस खेल में सरल व श्रेष्ठ सुविधाएं देकर, इस खेल से जोड़ा जाए ताकि वे अपना कैरियर बनाने के साथ-साथ आत्मरक्षा के मामले में भी मजबूत बनें। इस दौरान राज्य कमेटी उपाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि शिव दत्त शर्मा के रूप में एक सामाजिक व सूझवान जिलाध्यक्ष हमारी कमेटी को मिला है, जिनसे एक लंबी तलाश फरीदाबाद में वुशु खेल को प्रोत्साहित करने की समाप्त हुई है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि शिव दत्त शर्मा के मार्गदर्शन में रोहतक , भिवानी , सोनीपत ,पानीपत जैसे जिलों की तरह जिला फरीदाबाद में भी प्रतिभावान युवा वुशु खेल से जुड़कर अपनी प्रतिभा का लोहा राष्ट्रीय-अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर मनवाएंग।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…