शुरू हुआ ग्रेटर फरीदाबाद की खस्ताहाल सड़कों का सर्वे

0
487

फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद खस्ताहाल सड़कों का जल्द मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से सड़कों का जीआई सर्वे कराया जा रहा है। सड़क पर बने गड्ढों की वीडियो और फोटो के आधार पर पेच वर्क का काम शुरू किया जाएगा।

ग्रेटर फरीदाबाद में सड़कों की हालत बेहद खराब है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए। रात के समय सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें न जलने के कारण लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

शुरू हुआ ग्रेटर फरीदाबाद की खस्ताहाल सड़कों का सर्वे

लोग खस्ताहाल सड़कों को दोबारा बनवाने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव, एफएमडीए की अतिरिक्त सीईओ डॉ. गरिमा मित्तल सहित विधायक और केंद्रीय राजमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिल चुके हैं। लोगों की शिकायतों पर संज्ञान लेत हुए एचएसवीपी ने सड़कों की विशेष मरम्मत की योजना बनाई है।

शुरू हुआ ग्रेटर फरीदाबाद की खस्ताहाल सड़कों का सर्वे

ग्रेटर फरीदाबाद में कई सड़कों की हालत बेेहद खराब है। इनकी हालत जल्द सुधारी जाएगी। एफएमडीए की ओर से सड़कों का जीआई सर्वे करवाया जा रहा है। इसमें कर्मचारी सड़कों पर जहां-जहां गड्ढे हैं उसकी वीडियो और फोटो खींची जा रही है। इससे पता लगाया जाएगा कहां कितने बड़े मरम्मत कार्य की जरूरत है।


– रमेश बांगड़ी, अधीक्षण अभियंता, एफएमडीए