बीच सड़क पर शराबी ने सांड से की लड़ाई, फिर जो हुआ यकीन नहीं होगा..

    0
    366

    सोशल मीडिया पर कई वीडियोस वायरल होते हैं। कुछ ऐसे होते हैं जिन्हे देखकर यकीन नहीं होता है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में एक शराबी ने बीच सड़क पर जिस तरह उत्पात मचाया है और फिर सड़क से गुजर रहे सांढ़ से जो लड़ाई की है।

    लोग अलग – अलग अपने अंदाज़ में इस पर कमैंट्स कर रहे हैं। वह हास्यास्पद है, लेकिन खतरनाक है। लोगों को इस तरह की हरकत से परहेज करना चाहिए। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसी भीड़-भाड़ इलाके में सड़क पर एक शराबी सांढ़ से दो-दो हाथ कर रहा है।

    बीच सड़क पर शराबी ने सांड से की लड़ाई, फिर जो हुआ यकीन नहीं होगा..

    शराब के नशे में अक्सर होश नहीं रहता है। नशे में व्यक्ति कुछ भी कर जाता है। यह सांड बेहद ताकतवर जानवर माना जाता है। खासकर लड़ाई के दौरान सांडों की आंखों में अतिरिक्त रोष देखा जाता है। इसके लिए बड़े बुजुर्ग हमेशा बच्चों को सांड से दूर रहने की सलाह देते हैं। इसके बावजूद शराबी बिना किसी खौफ के सांड से लड़ रहा है। शराबी सांड के दोनों सींगों को पकड़कर उसे काबू में करने की कोशिश कर रहा है।

    बीच सड़क पर शराबी ने सांड से की लड़ाई, फिर जो हुआ यकीन नहीं होगा..

    किसी भी खतरनाक जानवर के पास यूँ चले जाना और लड़ना बिलकुल भी दिमाग का काम नहीं है। सांड शराबी को हल्के में ले रहा है। इसके लिए पूरी ताकत का जोर आजमाइश नहीं कर रहा है। मानो सांड कहना चाह रहा है कि ये शराबी बाबला हो गया है। हालांकि, शराबी लड़ाई को लेकर बेहद गंभीर है और बीच सड़क पर खुद को बाहुबली समझ लोगों को अपनी ताकत दिखा रहा है।

    बीच सड़क पर शराबी ने सांड से की लड़ाई, फिर जो हुआ यकीन नहीं होगा..

    इस तरह के खतरे न ही मोल ले तो अच्छा है। इससे जान बची रहती है। वीडियो को देख ऐसा लगता है कि शराबी दुनिया को बताना चाहता है कि वह शराबी ही नहीं, बल्कि ताकतवर भी है। कुछ लोग सांड और शराबी की लड़ाई का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।