किस्मत का पिटारा किसी भी समय खुल सकता है। अर्श से फर्श पर आने में समय नहीं लगता है। ऐसा ही हुआ इस किसान के साथ। सोने का खजाना हासिल करना भला किसकी चाहत नहीं होती। बहुत कम किस्मत वाले ऐसे होते हैं जिनकी किस्मत के दरवाजे खुल जाते हैं। ऐसे ही हैं ये किसान। नाम है नरसिम्हा इस किसान की किस्मत तब जगी जब इसे बंजर जमीन से खजाना मिल गया।
खजाना देख कर किसी को यकीन नहीं हुआ। हर कोई हैरान था। हमारे देश में आज भी कई सारी ऐसी जगहे है जहा पे खुदाई के के दौरान पुराने समय खजाना या फिर पुराने समय की कोई न कोई बेशकीमती चीजे निकल आती है।
Someone in #Telangana struck gold, literally ! A vessel filled with 5 kgs of #goldornaments was found while digging land in #Jangaon. The #goldornaments are believed to be ancient @XpressHyderabad @NewIndianXpress @KrishnaRaoCHVM @Raj_TNIE pic.twitter.com/YR0Fv9ULcf
— Mahesh_TNIE (@maheemahesh25) April 8, 2021
किसान बंजर जमीन पर समतलीकरण का कार्य कर रहा था। तभी उसे एक बर्तन से कुछ टकराने की आवाज आई। हमारा देश बहुत पुराना है। कुछ भी किसी भी समय यहां खुदाई से मिल सकता है। जब उसने आवाज की दिशा में खोज की तो सोने से भरा बर्तन मिला। नरसिम्हा को लगभग 5 किलो सोने के आभूषण मिले हैं। अगर इन आभूषणों की कीमत लगाई जाए तो ये 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बैठती है। लोग इस चमत्कार को देख हैरान हैं।
आसपास के क्षेत्र में ये खबर तेजी से फैल गई है। इस खजाने को देखने के लिए आसपास के लोग पहुंच रहे हैं। कहते है न ऊपर वाला जब भी देता है तब छप्पर फारके देता है। किस्मत कब किसी को क्या से क्या बना दे उसका कोई भरोसा नहीं नहीं। सोशल मीडिया पर भी इस खजाने की तस्वीर और वीडियोज जमकर शेयर किए जा रहे हैं। जिनमें दिखता है कि पोटली के भीतर सोने के कई छोटे-बड़े आभूषण हैं।
इस किसान की किस्मत कितनी अच्छी है इस बात से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वह जिस जमीन पर काम कर रहा था, उसे उसने ही करीब 1 साल पहले खरीदा था। अब वो इस जमीन को समतल करने के काम में लगा था।